Friday, May 9, 2025
- Advertisement -

चाइनीज मांझे के खिलाफ बड़ा अभियान

  • जनवाणी की खबर के बाद जागी मेरठी पुलिस
  • लालकुर्ती बाजार में की छापेमारी, 25 चरखियां की बरामद

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: लगातार दो दिनों तक विलेन बनकर चाइनीज मांझे ने एक व्यापारी और मासूम बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया था। किस्मत अच्छी थी कि दोनों लोग घायल जरूर हुए, लेकिन उनकी जान जरूर बच गई। दैनिक जनवाणी में मांझे को प्रमुखता देने के बाद दो दिन तक पुलिस तमाशबीन बनकर हादसों को देखती रही, लेकिन एसएसपी के सख्त रुख अपनाने के बाद पुलिस ने मांझा बेचने वालों की दुकानों पर छापे मरवाये और मांझा भी बरामद किया।

02 16

एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह ने शहर के सभी थानों के प्रभारियों को निर्देश दिये थे कि चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। शहर में चाइनीज मांझा सबसे ज्यादा खैरनगर और गोलाकुआं पर बिकता है। इसके अलावा अन्य दुकानों पर चोरी छुपे मांझा बिक रहा है। एसपी सिटी के आदेश के बाद थानेदारों ने औपचारिकता निभाते हुए पतंगों की दुकान पर छापे तो मारे, लेकिन बरामदगी के नाम पर खाता सिर्फ लालकुर्ती थाने का ही खुला।

इंस्पेक्टर देहलीगेट ऋषिपाल सिंह ने बताया कि खैरनगर की दुकानों पर छापा मारा गया था, लेकिन किसी भी दुकान पर मांझा नहीं मिला। हो सकता है कि व्यापारी के पास किसी तरह से सूचना चली गई है। चाइनीज मांझे की बिक्री पर प्रतिबंध है, लेकिन उसके बाद भी शहर में चाइनीज मांझा बेचा रहा है। सवाल यह है कि पुलिस प्रशासन को भनक तक नहीं लगती है।

03 15

यदि प्रशासन अभियान चलाता तो लगातार दो दिन तक लोगों की जान खतरे में न पड़ती, लेकिन पूरे मामले में सरकारी तंत्र सवालों के घेरे में है। गत वर्ष भी अभियान चला, लेकिन पुलिस की खानापूर्ति के कारण अभियान ठंडे बस्ते में पहुंच जाता है। दरअसल पुलिस के अलर्ट होने के बाद पतंग बेचने वालों ने दुकानों पर चाइनीज मांझे रखने बंद कर दिये, लेकिन घर से सप्लाई बदस्तूर जारी है।

लालकुर्ती में चाइनीज मांझे के खिलाफ चला अभियान

जानलेवा चाइनीज मांझे से रोज होने वाली घटनाओं से शहरवासी हैरान हैं। पुलिस की लापरवाही के चलते बेखौफ दुकानों पर बेचे जा रहे चाइनीज मांझे के खिलाफ लालकुर्ती पुलिस ने व्यापक अभियान चलाया। पुलिस ने चेकिंग अभियान के चलते विभिन्न दुकानों से 25 से ज्यादा चाइनीज मांझे की चरखियां बरामद की।

01 14

शहर में चाइनीज मांझे से होने वाली घटनाओं पर लालकुर्ती थाना प्रभारी नरेश चन्द्र ने लालकुर्ती छोटा बाजार, बड़ा बाजार, घोसी मोहल्ला में चाइनीज मांझे के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने बाजार स्थित विभिन्न दुकानों में छापा मारकर दुकानों से 25 से ज्यादा चरखियां बरामद की। पुलिस ने दुकानदारों को सख्त लहजे में चेतावनी दी है कि कही भी अगर चाइनीज मांझे की बिक्री होती पायी गई तो सख्त कार्रवाई की जायेगी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Share Market Today: भारत-पाक तनाव के बीच शेयर मार्केट में गिरावट, जानें पूरी रिपोर्ट

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Meerut News: लापता युवक का शव पेड़ पर झूलता मिला, पुलिस जांच में जुटी

जनवाणी संवाददाता |सरूरपुर: कस्बा करनावल के एक युवक ने...

Muzaffarnagar News: बडसू के ग्रामीणों को मिला वित्तीय साक्षरता का पाठ

जनवाणी संवाददाता मुजफ्फरनगर: खतौली ब्लॉक के ग्राम बडसू में क्रिसिल...

IDBI Jobs: आईडीबीआई बैंक में जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img