Wednesday, July 23, 2025
- Advertisement -

सलमान गैंग के गुर्गों ने शोरूम में की फायरिंग

  • शोरूम में तोड़फोड़, मालिक और नौकर बाल-बाल बचे

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: लिसाड़ीगेट में रविवार रात को सड़क पर आधा दर्जन युवकों में मारपीट हो रही थी। एक पक्ष जान बचाने के लिए पिलोखड़ी के पुल पर बने नूर क्लाथ हाउस कपड़े के शोरूम में घुस गया। सलमान गैंग के गुर्गे ने दुकान के बाहर खड़े होकर ताबड़तोड़ आठ से 10 राउंड फायिरंग कर डाली।

इस दौरान दुकान मलिक इमरान उनका पार्टनर हाजी मुन्ना व युवक बाल बाल बचे। शोरूम के बाहर लगे शीशे में गोली लगने से टूट गए। मौके पर पहुंचकर लिसाड़ीगेट पुलिस ने घटना की जानाकरी ली आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले।

21 19

पुलिस के मुताबिक समर गार्डन निवासी 25 वर्षीय सिराजूद्दीन कार से दोस्तों के साथ गाजियाबाद के डासना जा रहा था। पिलोखड़ी पुल के पास नशे में धुत सलमान गैंग के आधा दर्जन बदमाशों ने युवक पर हमला बोल दिया। हमलावरों ने मारपीट कर गोली मारने की कोशिश की। इस दौरान सिराजुद्दीन कपड़े शोरूम में घुस गया। जहां हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी।

शोरूम के शीशे गोली लगने से टूट गए। गोली की आवाज सुनकर इलाके में अफरा-तफरा मच गई। आस पड़ोस के लोगों की भीड़ जमा हो गई। हमलावर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। मौके पर पहुंचकर लिसाड़ीगेट थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने फोर्स के पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस का कहना है कि अमन नवाजिश रईस ई-रिक्शा लेकर जा रहे थे।

पिलोखड़ी पुल पर खड़े सिरजुद्दीन ने रिक्शा में बैठने को लेकर अपने साथियों को बुलाकर मारपीट कर दी थी। सीओ कोतवाली अमित कुमार राय का कहना है कि छह लोगों को हिरासत में लिया गया है। सवारी बैठाने को लेकर मारपीट की सामने आए है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे चेक कर रही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

सावन शिवरात्रि कल: विवाह की बाधाएं दूर करने के लिए करें ये विशेष उपाय

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Weather News: मौसम के बदले तेवर, दिल्ली-गुरुग्राम में हुई जमकर बारिश

नमस्कार दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका...

Share Market Today: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी नई ऊंचाई पर पहुंचे

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक...
spot_imgspot_img