एक अन्य किशोरी की बरामदगी न होंने पर मुख्यमंत्री से की शिकायत
जनवाणी संवाददाता |
भोपा: थाना क्षेत्र के दो अलग अलग मामलों में बहला फुसलाकर भगाई गयी दो किशोरियों की बरामदगी न होने पर परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। जिसके चलते नगर पंचायत भोकरहेड़ी में कार्यरत एक सफाई कर्मचारी द्वारा अगवा की गई किशोरी की बरामदगी को लेकर ग्रामीणों ने थाने पर धरना प्रदर्शन किया। वहीं दूसरे मामले में अगवा की गई नाबालिग की बरामदगी न होने पर नाराज परिजनों ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर कार्यवाही की गुहार लगाई है पुलिस दोनों मामलों में टीम गठित कर किशोरियों की बरामदगी के प्रयास में जुटी हुई है।
भोपा थाना क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने थाने पर मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि बीते शुक्रवार को उसकी नाबालिग पुत्री घर की साफ सफाई करने के बाद गांव के बाहर कूड़ा डालने के लिए गई हुई थी। इसी समय नगर पंचायत भोकरहेड़ी में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात रोहित पुत्र पाल्ला वाल्मीकि उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर प्रेम जाल में फंसा कर भगा ले गया था। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी मामले को पांच दिन बीतने के बाद ग्रामीणों का सब्र जवाब दे गया और बुधवार को ग्रामीण सैकड़ों की संख्या में थाने पर पहुंच गए और अगवा की गई किशोरी की बरामदगी की मांग करने लगे जिस पर थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार सैनी ने जल्द ही किशोरी की बरामदगी का भरोसा दिला कर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया वही एक अन्य मामले में थानाक्षेत्र के युवक ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि बीते सोमवार को नंगला बुजुर्ग निवासी सनाउल्ला उसकी बहन को बहला फुसलाकर भगा ले गया था। पीड़ित ने आरोप लगाया था कि उसकी बहन को भगाने में आरोपी सनाउल्ला की बहन राबिया व बहनोई खुर्शीद व आरोपी का पिता अब्दुल सत्तार भी शामिल थे ।
नाबालिग आरोपियों के कहने पर घर से ढाई लाख रुपये व पांच तौला जेवर भी ले गयी थी। मामले में पीड़ित ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर पुलिस पर आरोपियों को गिरफ्तार न करने और नाबालिग को बरामद ना करने के आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है वही दोनों मामलो में पुलिस का कहना है कि दोनों किशोरियों को बरामद करने के लिए टीमों का गठन किया गया है जल्द ही दोनों किशोरियों को बरामद कर लिया जाएगा।