Friday, December 27, 2024
- Advertisement -

ऐसे हो सकती ​है अब्दु रोजिक की बिग बॉस के घर में एंट्री

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: टीवी का विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का 16वां सीजन लगातार चर्चा में बना हुआ है। शो में तमाम कंटेस्टेंट्स किसी न किसी वजह से लाइमलाइट बटोर रहे हैं लेकिन फैंस अब्दु रोजिक का इंतजार कर रहे हैं। अब्दु रोजिक ‘बिग बॉस 16’ के सबसे क्यूट कंटेस्टेंट हैं, जिनकी हर कोई तारीफ करता है। बीते हफ्ते अब्दु रोजिक एक प्रोजेक्ट के सिलसिले में शो से बाहर गए थे। तब कहा गया था कि ‘बिग बॉस 16’ में वह जल्द ही वापसी करेंगे। हफ्ते की शुरुआत से लेकर आखिर तक कंटेस्टेंट्स जो भी कारनामे घर में करते हैं, उन सभी का हिसाब लेने सलमान खान वीकएंड का वार एपिसोड्स में आते हैं। लेकिन इस बार सलमान खान वीकएंड का वार एपिसोड में घरवालों और दर्शकों के लिए सैंटा बन एक सरप्राइज लेकर आ रहे हैं।

दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई हैं जिनमें दावा किया जा रहा है कि दर्शकों का भरपूर प्यार पाने वाले अब्दु रोजिक घर में वापसी कर चुके हैं। रिपोर्ट्स में इतना भी कहा जा रहा है कि अब्दु इस समय घर के अंदर ही हैं और पूरी दुनिया को छोटे भाईजान की झलक ‘वीकएंड का वार’ एपिसोड में देखने को मिलेगी। बताया जा रहा है कि अब्दु को देखकर घरवाले काफी खुश हैं। लेकिन अब्दु की इस एंट्री के पीछे भी एक ट्विस्ट है।

इन रिपोर्ट्स से जहां सभी के चेहरों पर मुस्कान आ गई है, वहीं इस खुशखबरी के साथ अब्दु के फैंस के लिए एक बुरी खबर भी है। दरअसल, इन रिपोर्ट्स में यह भी बताया जा रहा है कि वह कुछ दिनों के लिए ही शो में आए हैं। वर्क कमिटमेंट की वजह से उन्हें जनवरी महीने में ही शो छोड़ना होगा। हालांकि, अभी तक इसको लेकर आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की गई है। अब देखना यह होगा कि इस वीकएंड का वार अब्दु दिखाई देंगे या नहीं।

गौरतलब है, पिछले दिनों बिग बॉस के आदेश पर अब्दु रोजिक को घर छोड़ना पड़ा था, जिसके पीछे साजिद खान के द्वारा उनके साथ किया गया मजाक था। साजिद ने अब्दु का मजाक उड़ाते हुए उनकी पीठ पर गलत बातें भी लिखी थीं, जिसके कारण भाईजान काफी आग बबूला भी हुए थे। इसके बाद से अब्दु के फैंस लगातार शो में उनकी वापसी की मांग कर रहे थे। अगर यह रिपोर्ट्स सच्ची साबित होती हैं, तो फैंस की ख्वाहिश पूरी होने जा रही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

करुणाहीन ममता: बच्ची को ईख के खेत में छोड़ गई बेरहम मां

जन्म देते ही कलियुगी मां दिल पर पत्थर...

भाजपा नेता के रिश्तेदार की अपहरण के बाद निर्मम हत्या

धारदार हथियारों से काटने के बाद शव गंगनहर...

उम्रकैद कराने में बुलंदशहर से मेरठ पीछे

एक साल में मेरठ में 38 मामलों में...

मोबाइल लेने से मना करने पर छात्र ने की आत्महत्या

चलती ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, परिवार...
spot_imgspot_img