Saturday, January 4, 2025
- Advertisement -

पूर्व भाजपा विधायक के बंद बंगले में शव मिलने से मचा हड़कंप, जानिए आखिर क्या है मामला?

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के सतारा जिले से एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसको सुन सबकी रूह कांप उठी। यह घटना है पूर्व भाजपा विधायक कांता ताई नलवाड़े के बन्द पड़े बंगले के पास की।

बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक के बन्द पड़े बंगले के पास से एक क्षत-विक्षत शव मिला है। जिसकी जानकारी मिलते ही सतारा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार शव किसी महिला का बताया जा रहा है।

शव काफी पुराना है, उसमें बदबू भी आ रही थी

वहीं, पुलिस को भी जब पता चला कि बीजेपी की पूर्व विधायक कांताताई नलावड़े के बंद बंगले के पीछे शव मिला है, पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। बता दें कि शव कई दिन पुराना होने के कारण बहुत खराब हालत में था। उससे काफी बदबू भी आ रही थी।

सतारा पुलिस के अधिकारियों ने बताया

सतारा पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि सतारा के वाडे गांव के पास अरफाल फाटा रोड स्थित एक बंगले के परिसर में मिट्टी के ढेर में आंशिक रूप से दबा शव मिला है। यह तब प्रकाश में आया जब इलाके की सफाई की जा रही थी।

वहीं, जैसे ही इस बात की खबर इलाके में फैली लोगों की भारी भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। जिसको हटाने के लिए पुलिस को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

पुलिस शव की शिनाख्त कराने की कोशिशों में लगी है

फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्त कराने की कोशिशों में लगी है, ताकि पता चल सके कि शव किसका है और मामले में अग्रिम जांच की जा सके। शिनाख्त की कोशिशों में लगी पुलिस आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है और साक्ष्यों को इकट्ठा कर रही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Kiara Advani: कियारा की टीम ने जारी किया हेल्थ अपडेट, इस वजह से बिगड़ी थी तबियत

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Lohri 2025: अगर शादी के बाद आपकी भी है पहली लोहड़ी, तो इन बातों का रखें खास ध्यान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img