Saturday, May 24, 2025
- Advertisement -

बागपत रोड पर मिट्टी ने बढ़ाई मुश्किलें

  • मेट्रो प्लाजा से लेकर बागपत बाइपास तक सड़कों पर फैली रेतीली मिट्टी, उड़ रहा धूल का गुब्बार

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: क्रांतिधरा के लिये भले ही रेपिड और मेट्रो सौगात बनकर आ रही हों लेकिन अभी तो शहरवासियों के लिये मुश्किलों का पहाड़ खड़ा होता जा रहा है। जाम से जूझते दिल्ली रोड और बागपत रोड के लोगों के लिये मिट्टी के ढुलाई के काम ने मुसीबतें खड़ी कर दी है। मेट्रो प्लाजा से लेकर बागपत बाईपास तक सड़कों पर रेतीली मिट्टी का कब्जा हो गया है जो रोज दोपहिया वाहनों की दुघर्टना का कारण बन रहे हैं।

दिल्ली रोड पर फुटबाल चौक पर अंडरग्राउंड रैपिड के लिये गहरी खुदाई का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। मिट्टी को वहां से हटाने के लिये सैकड़ों डंपर रात भर मिट्टी उठाने का काम करते हैं। चूंकि खुदाई गहराई में चल रही है इस कारण रेतीली मिट्टी ज्यादा निकल रही है। जब डंपर इस मिट्टी को लेकर निकलते हैं तो रास्ते भर मिट्टी हवा में बातें करती हुई गिरती चली जाती है। सड़कों की सफाई न होने के कारण मिट्टी लगातार जमती जा रही है। यही हाल मलियाना पुल का है।

18 1

करीब सात सौ मीटर लंबे इस पुल मिट्टी के ढेर के कारण आए दिन दो पहिया वाहन गिर कर चालकों को चोटिल कर रहे हैं। न तो नगर निगम को और न ही रेपिड के कर्ताधर्ताआें को फिक्र है कि सड़कों की नियमित सफाई की जाए। हालांकि रैपिड का नियम है कि डंपर से मिट्टी ले जाते समय पाानी का छिड़काव और कपड़े से ढक कर ले जाएं, लेकिन यह योजना कागजों में ही कैद है। दरअसल रात के वक्त निकलने वाले इन डंपरों पर किसी का नियंत्रण नहीं दिख रहा है लेकिन आम लोगों को दिन भी इसे धूल मिट्टी से खांसी और आंखों की समस्या से जूझना पड़ रहा है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा शो का तीसरा सीजन जल्द होगा स्ट्रीम, इस बार दिखेंगे कई बड़े चेहरे

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Sports News: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान, शुभमन गिल बने नए कप्तान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: गोलीकांड में घायल जिला बार कर्मी की इलाज के दौरान मौत, परिवार में मचा कोहराम

जनवाणी संवाददाता |बिजनौर: कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव बांकपुर...
spot_imgspot_img