जनवाणी ब्यूरो |
लखनऊ: प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा है कि विभाग द्वारासंचालित प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के क्रियान्वयन से अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में विकास योजनाओं को प्रदेश में एक नई गति मिली है। शासन स्तर परनियमित समीक्षा के फलस्वरूप विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में अप्रत्याशित सुधारहुआ है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम केअन्तर्गत वर्तमान में 1218 परियोजनाएं निर्माणाधीनहै, जिसमें पॉलिटेक्निक, आईटीआई, डिग्री कॉलेज, इन्टर कॉलेज, यूनानी मेडिकल कॉलेज, पाइप पेयजल योजना, सद्भाव मण्डप प्रमुख हैं। इन परियोजनाओं में से 622 परियोजनाओं को प्राथमिकतापर पूर्ण करने के उद्देश्य से विभाग की अपर मुख्य सचिव मोनिका एस गर्ग के निर्देशन में माह अक्टूबर-नवम्बर, 2022 में मण्डल स्तर पर समीक्षा बैठकें आयोजित की गयी।
कार्यदायी संस्थाओं सेउपभोग प्रमाण पत्र प्राप्त करके धनराशि जारी की गयी। लगभग 350 ऐसी परियोजनाएं चिन्हित की गई हैं, जिन्हेंविशेष ध्यान देकर इसी वर्ष में पूर्ण कराया जाएगा तथा कार्य को शीघ्रता से पूर्णकराने के लिए वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्राविधानित बजट रूपये 508 करोड़ के सापेक्ष अब तक रूपये 425 करोड़ कार्यदायी संस्थाओं को अवमुक्त किया जा चुका है। गत वर्ष इस योजना में 105 करोड़ और वर्ष 2020-21 में 247 करोड़ अवमुक्त किया गया था। पिछले दो वित्तीय वर्षों में अवमुक्त कुल रूपये 352 करोड़के सापेक्ष कहीं अधिक धनराशि इस वर्ष 9 माह मेंही विभाग द्वारा अवमुक्त कर दी गई है।