- पूर्व सांसद भारतेंद्र सिंह ने ग्रामीणों के समक्ष केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों से कराया अवगत
जनवाणी संवाददाता |
बिजनौर: अकबरपुर अंगाखेडी विधानसभा बिजनौर में बुधवार को सांसद निधि से तैयार आरसीसी रोड़ को उद्घाटन पूर्व सांसद राजा भारतेंद्र सिंह ने किया। क ई वर्षों से भूईयार समाज व ग्रामीणों की इस रोड को बनवाने की मांग चली आ रही थी। इसको बनवाने के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्य राकेश कुमार ने भी सांसद राजा भारतेंद्र सिंह से कई बार अनुरोध किया।
कार्यक्रम में राजा भारतेंद्र सिंह ने ग्रामीणों के समक्ष केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के बारे में अवगत कराया। उन्होंने क हा कि ग्रामों में विकास करना हमारा व सरकार का परमकर्तव्य है। बैठक की अध्यक्षता दयाराम सिंह व संचालन मास्टर जसवीर सिंह व राकेश कुमार के नेतृव्य में किया गया।
इस दौरान भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दीपक गर्ग उर्फ मोनू, सूरज सिंह, गजे सिंह, नौबहार सिंह, लवकुश, सत्यपाल सिंह, तेजपाल, वेदपाल, विपिन्न कुमार, अशोक, बृहमपाल, जयपाल, जोगंद्र सिंह, अजीत सिंह, संजीव कुमार, रजत, मोहित, पूर्व प्रधान सूरज सिंह आदि ग्रामीण मौजूद रहे।