जनवाणी ब्यूरो |
बलरामपुर: नगर निकाय/नगर पंचायत में विशेष साफ सफाई/स्वच्छता अभियान के लिए 10तक डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन अभियान का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ ज्योति गौतम द्वारा नगर पंचायत तुलसीपुर से स्वच्छता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत संपूर्णानाद तिवारी उपस्थित रहें।
10तक डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन अभियान के तहत प्रत्येक घरों से प्रातः 10 बजे तक सुखा एवं गीला कचरा इकट्ठा कर लिए जाएगा एवं नगर पालिका/नगर पंचायत में साफ सफाई के बाद 10 बजे से पहले इकट्ठा कूड़ा एकत्रित कर लिया जाएगा।
10तक डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन अभियान के तहत कई गतिविधियां संचालित की जाएंगी इस अभियान के तहत विद्यालयों में स्वच्छता को लेकर निबंध/ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाएगा। इसके अलावा नगर पालिका/नगर पंचायत के प्रत्येक वार्ड में युवाओं को सफाई ब्रांड एंबेसडर/यूथ आइकॉन बनाया जाएगा। जिनके द्वारा लोगों को साफ सफाई एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा।