जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज बुधवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को दिल्ली एम्स से छुट्टी मिल गई है। बताया जा रहा है कि उनके स्वास्थ्य में संतोषजनक सुधार हुआ है। बता दें कि, धनखड़ को हृदय संबंधी बीमारियों के कारण नौ मार्च को दिल्ली एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस दौरान अस्पताल से बयान है कि ‘चिकित्सा टीम से आवश्यक देखभाल मिलने के बाद, उनकी हालत में संतोषजनक सुधार हुआ और 12 मार्च को उन्हें छुट्टी दे दी गई।’ उन्हें अगले कुछ दिन तक पर्याप्त आराम करने की सलाह दी गई है।
जगदीप धनखड़ ने मेडिकल टीम को दिया धन्यवाद
इस दौरान राज्यसभा के सभापति धनखड़ ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में एम्स की मेडिकल टीम को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, ‘9 मार्च को भर्ती होने से लेकर 12 मार्च को छुट्टी मिलने तक एम्स (नई दिल्ली) की मेडिकल टीम की देखभाल और पेशेवर रवैये की मैं तहे दिल से सराहना करता हूं।
उनके समर्पण और सावधानीपूर्वक ध्यान ने मेरे सुचारू रूप से ठीक होने को सुनिश्चित किया।’ उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘भारत और उसके बाहर शुभचिंतकों की चिंता और शुभकामनाओं के लिए आभारी हूं। आपके विचार वास्तव में उत्साहवर्धक रहे हैं।’