- झुलसे युवक को सीएचसी से किया गया हायर सेंटर रेफर
जनवाणी संवाददाता |
देवबंद: गोपाली बस अड्डे के समीप बाइक पर सवार दो लोगों ने टाटा मैजिक के चालक पर तेजाब फेंक दिया। इससे वह बुरी तरह झुलस गया। गंभीर झुलसे युवक को यहां के सरकारी अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया। कुछ दिन पूर्व युवक की शादी तय हुई थी, पुलिस का मानना है कि एसिड अटैक की घटना इससे भी जुड़ी हो सकती है।
सहारनपुर के थाना सदर बाजार क्षेत्र के मनोहरपुर गांव निवासी शुभम (27) टाटा मैजिक चलाता है। सोमवार को उसे किसी ने फोन कर गोपाली ईंट भट्टे पर ईंटे उठाने के लिए बुलाया। दोपहर के समय जब शुभम वाहन लेकर गोपाली बस अड्डे के समीप पहुंचा तो सामने से एक बाइक पर सवार होकर आए दो युवकों ने उस पर तेजाब फेंक दिया और फरार हो गए। इससे शुभम बुरी तरह झुलस गया। शोर की आवाज सुनकर मौके पर भीड़ जमा हो गई। पुलिस भी पहुंची और झुलसे शुभम को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल भेज दिया।
इंस्पेक्टर एचएन सिंह का कहना है कि एसिड अटैक के आरोपितों की तलाश जारी है। बताया कि पीड़ित शुभम की कुछ दिन पहले ही मुजफ्फरनगर के मोरना क्षेत्र में शादी तय हुई थी और जल्द ही उसकी बारात जानी थी। संभवत: घटना के पीछे यह कारण भी हो सकता है। हर पहलू पर जांच की जा रही है।