Tuesday, July 15, 2025
- Advertisement -

विवि में हुई वैलनेस सेंटर एवं जिम की शुरुआत

  • कुलपति ने की जिम में एक्सरसाइज, छात्रों को दी सेहत बनाने की सलाह
  • नैक तैयारी को लेकर विवि के विभागों का किया निरीक्षण

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: चौधरी चरण सिंह विवि में शुक्रवार को योग विभाग में बने वैलनेस सेंटर एवं जिम का विवि कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला एवं अन्य अतिथियों द्वारा उद्घाटन किया गया। इस दौरान विवि कुलपति ने जीम में एक्सरसाइज भी की और ई-रिक्शा से विवि का भ्रमण किया। बता दे कि विश्वविद्यालय में 2, 3 व 4 मार्च को नैक पीयर टीम के आने का कार्यक्रम घोषित हो चुका है। उसको ध्यान में रखते हुए दो विशेषज्ञों को आमंत्रित कर विश्वविद्यालय के सभी विभागों में मॉक विजिट कराई गई है।

दोनों विशेषज्ञ प्रो. एनसी गौतम और प्रो. एसके गुप्ता ने सभी विभागों में जाकर महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इस दौरान विशेष रुप से खेल मैदान, शारीरिक शिक्षा विभाग, कुश्ती स्टेडियम, इंग्लिश, सोशल साइंस, कॉमर्स सहित अनेक विभागों का गहन निरीक्षण किया गया। विश्वविद्यालय के आधारभूत ढांचे एवं अकादमिक गतिविधियों, पेटेंट सेमिनार वर्कशॉप की उन्होंने सराहना की।

मुख्य रूप से उन्होंने उपलब्ध सुविधाओं एवं संसाधनों को अच्छे प्रकार से प्रस्तुतीकरण पर जोर दिया। वहीं विश्वविद्यालय के तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल में नव निर्मित स्टूडियों का शुक्रवार को विवि कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला, नैक की मॉक विजिट टीम के सदस्य प्रो. एनसी गौतम तथा प्रो. एसके गुप्ता उद्घाटन किया।

इस अवसर पर प्रो. एनसी गौतम और प्रो. एसके गुप्ता का एक साक्षात्कार भी रिकॉर्ड किया गया। स्टूडियों में सभी अत्याधुनिक उपकरण व तकनीक उपलब्ध है। लाइव स्ट्रीमिंग के साथ-साथ 4के कैमरा, टेलीप्रॉन्पटर,एफसीपी एचडीआर, एनबीएस एचएस, एसडीआई एचडीएमआई कन्वर्टर जैसी सुविधाएं उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त इस स्टूडियों में विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ अपने लेक्चर भी रिकॉर्ड करा सकते हैं।

22 6

इस अवसर पर कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने कहा कि विभाग में स्थापित मल्टीपर्पज स्टूडियो छात्र-छात्राओं को प्रायोगिक रूप से दक्ष करने के साथ-साथ नवीनतम तकनीकियों से भी अवगत कराएगा। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के शिक्षकों के साथ-साथ बाहर से आने वाले विशेषज्ञों द्वारा लेक्चर रिकॉर्ड कर एक डिजिटल लाइब्रेरी बनाई जाएगी तथा विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर ऐसे विशेष व्याख्यानों को अपलोड किया जाएगा जिससे छात्र-छात्राओं शोधार्थियों एवं आमजन भी इन व्याख्यान को सुन व देख सकें।

विभाग के निदेशक प्रोङ प्रशांत कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। स्टूडियों में साक्षात्कार का संचालन डॉ. मनोज कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ आचार्य प्रो. वाई विमला, वरिष्ठ आचार्य प्रो. मृदुल गुप्ता, कुलसचिव धीरेंद्र वर्मा, चीफ प्रोक्टर प्रो. वीरपाल सिंह, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. भूपेंद्र सिंह, प्रो. अनिल मलिक, मितेंद्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dipika Kakar: लीवर सर्जरी के बाद अब दीपिका कक्कड़ ने करवाया ब्रेस्ट कैंसर टेस्ट, जानिए क्यों

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक​ स्वागत...

Sports News: 100वें Test में Mitchell Starcs का धमाका, टेस्ट Cricket में रचा नया इतिहास

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Dheeraj Kumar Death: ‘ओम नमः शिवाय’, ‘अदालत’ के निर्माता धीरज कुमार का निधन, इंडस्ट्री में शोक

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Nimisha Priya की फांसी पर यमन में लगी रोक, भारत और मुस्लिम नेताओं की पहल लाई राहत

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की...
spot_imgspot_img