Friday, January 24, 2025
- Advertisement -

कृषि मंत्री ने समीक्षा बैठक की तैयारियों को लेकर अधिकारियों से चर्चा की

जनवाणी ब्यूरो |

देहरादून: कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने आज कृषि एवं कृषक कल्याण उत्तराखंड में यमुना कॉलोनी स्थित शिविर कार्यालय में मुख्यमंत्री स्तर पर नियत समीक्षा बैठक की प्राभ्यास के तौर पर विवेचना की गई। इस दौरान मुख्य रूप से समीक्षा बैठक दो नवंबर के लिए विभाग की प्राथमिकताओं और उपलब्धियों को चिन्हित कर बैठक में उठाए जाने वाले बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में सर्वप्रथम केंद्र पोषित योजनाओं की वर्ष 2017 की स्थिति के सापेक्ष 2020 में प्रगति का जायजा लिया। कृषि औद्यानिकी सेक्टर में विकसित अवस्थापकीय सुविधाओं पर भी चर्चा की गई।

आरायकोट में सीतायन गृह के निर्माण पर हो रहे विलंब पर चिंता प्रकट की गई व इसे शीघ्र गति देने को कहा गया। राज्य के जनपदों में कृषकों को सिंचाई सुविधाए प्राथमिकता के आधार पर दिए जाने के निर्देश दिए गए। इसमें टपक व फब्ब्वारा सिंचाई के विकल्पों को प्रभावी तौर पर क्रियांवयन की अपेक्षा की गई।

मौसम आधारित केंद्रों की स्थापना के लिए भारत सरकार की सैद्धांतिक सहमति प्राप्त हो चुकी है । इन्हें महाराष्ट्र की तर्ज पर स्थापित किए जाने की प्रक्रिया नियत है।

किसानों/उत्तपादकों से मंडवा क्रय की नीति निर्धारण पर भी चर्चा की गई । इसमें कृषि उपज विपणन बोर्ड के प्रबंध निदेशक को गत वर्ष क्रय किये गए मंडवा का निस्तारण/निर्देशों के अनुसार करने की अपेक्षा की गई। उद्यान विभाग के गार्डन को प्रारंभिक तौर पर जड़ी-बूटी विकास व शोध संस्थान तथा पौध केंद्र आवंटन की प्रक्रिया शुरू करने को कहा गया। सुगन्ध पौधा केंद्र की प्रयोगशाला में मशीनों की स्थापना में आ रही कठिनाइयों पर वित्त विभाग से चर्चा किए जाने पर सहमति कायम हुई।

इसके अंतर्गत एरोमा पार्क को विधिवत क्रियाशील किए जाने पर सहमति कायम हुई। बैठक में विभाग के सचिव हरबंस सिंह चुघ एवं अपर सचिव एवं निदेशक राम विलास यादव, चंद्रशेखर सनवाल निदेशक एचआरडीआई, एके यादव निदेशक रेशम, गौरीशंकर निदेशक कृषि उत्तराखंड एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Rajpal Yadav Father Passed Away: अभिनेता राजपाल यादव के पिता का हुआ निधन, 75 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Tech News: Samsung ने जारी किया XR Headset का टीजर, गैलेक्सी S25 सीरीज की हुई लॉन्चिंग, जानें क्या है खास?

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img