Monday, January 20, 2025
- Advertisement -

परुनिका सिसौदिया खेलेगी गुजरात जांटस की टीम से

  • एसएसवी इंटर कॉलेज मुरलीपुर के प्रबंधक प्रभुदयाल सिसोदिया की पौत्री है परुनिका सिसोदिया

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: गढ़ रोड स्थित मुरलीपुर की रहने वाली परुनिका सिसोदिया का गुजरात जायंट्स टीम की ओर से वीमेंस आईपीएल में चयन हुआ है। एसएसवी इंटर कॉलेज मुरलीपुर के प्रबंधक प्रभु दयाल सिसोदिया की पौत्री परुनिका सिसोदिया ने महिला आईपीएल में बतौर गेंदबाज गुजरात जायंट्स टीम में अपनी जगह बनाकर परिवार और गांव डौला का नाम रोशन किया।

परुनिका दिल्ली के भारत नेशनल पब्लिक स्कूल के कक्षा 11वीं में पढ़ती है। उनके पिता सुधीर सिंह सिसोदिया भी क्रिकेट खिलाड़ी रह चुके हैं। जिनसे परुनिका का बचपन से ही खेल की तरफ रुझान रहा है। पहले टेनिस से अपनी क्षमता दिखायी फिर क्रिकेट को अपना लक्ष्य बनाया। यहां तक तक पहुंचने के लिये उसने आरपीसीए अकादमी दिल्ली में दिन रात मेहनत की और जब भी वे मेरठ आती है।

करण पब्लिक स्कूल में कोच अतहर अली के साथ अभ्यास करती हैं और खेल को बेहतर करने की प्रेरणा लेती है। 14 साल की उम्र में दिल्ली की ओर से स्टेट अंडर-19 दिल्ली टीम में चयन हुआ। जहां उन्होने 17 विकेट लेकर देश में गेंदबाजों में आठवें स्थान पर रही। इसके बाद 21-22 में अंडर-19 और सीनियर टीम में पुन: चयनित हुई जहां सीनियर टीम में 14 विकेट लेकर देश में दूसरे स्थान पर रही, 22-23 में अंडर 19-20 में 11 विकेट लिए और अंडर-19 इंडिया-बी टीम में उनका चयन हुआ

और वेस्टइंडीज और श्रीलंका के विरुद्ध 3 मैच मे 5 विकेट लेकर शृंखला में तीसरे स्थान पर रहकर व-19 टी-20 विश्व कप के लिए प्रबल दावेदारी जताई परंतु वर्ल्डकप की टीम में चयन ना होने से थोड़ी निराश हुई और जनवरी 2023 मे होने वाली सीनियर महिला एक दिवसीय टूर्नामेंट में 21 विकेट लेकर देश में पहले स्थान पर रहीं। वर्तमान में हो रही सीनियर वन डे जोनल टूर्नामेंट में नॉर्थ जोन की टीम में चयनित होकर हैदराबाद में खेल रही हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bigg Boss 18: करणवीर मेहरा के नाम हुई बिग बॉस 18 की ट्रॉफी, 50 लाख की मिली प्राइज मनी

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Maharashtra Board: महाराष्ट्र बोर्ड ने जारी किया कक्षा 10वीं का प्रवेश पत्र, इस लिंक से करें डाउनलोड

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img