Tuesday, July 15, 2025
- Advertisement -

साजन एनकाउंटर मामले में कोर्ट की जांच शुरू

  • हिस्ट्रीशीटर एनकाउंटर मामले में फॉरेंसिक टीम ने की घटनास्थल की जांच

जनवाणी संवाददाता |

कंकरखेड़ा: खिर्वा रोड पर खुर्द गांव के जंगल में पोहल्ली मार्ग पर लगभग एक महीना पूर्व पुलिस व एसओजी की टीम ने मुठभेड़ में इंचौली थाने के हिस्ट्रीशीटर व 50 हजार के इनामी साजन उर्फ कल्लू को मार गिराया था। हिस्ट्रीशीटर गंगानगर निवासी सपा नेता के घर पर हुई डकैती का आरोपी था। जिसके बाद से पुलिस बदमाश की तलाश में जुट गई थी।

पुलिस ने एक महीना पूर्व कल्लू को एनकाउंटर में मार गिराया था। हिस्ट्रीशीटर के परिजनों ने मुठभेड़ को फर्जी करार देते हुए न्यायालय की शरण ली। जिसकी जांच न्यायालय के आदेशों पर की जा रही है। पुलिस के अनुसार इंचौली थाने का साजन उर्फ कल्लू हिस्ट्रीशीटर बदमाश था। जिस पर 20 से अधिक अपराधिक मुकदमे दर्ज थे। लगभग डेढ़ महीना पूर्व साजन उर्फ कल्लू ने अपने गिरोह के साथ गंगानगर में सपा नेता के घर डकैती डाली।

घटना के बाद से ही पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई थी। हिस्ट्रीशीटर पर मेरठ पुलिस द्वारा 50 हजार का इनाम घोषित था। लगभग एक महीना पूर्व पुलिस को सूचना मिली थी कि हिस्ट्रीशीटर सरधना में अपने जानकार से मिलने के लिए जा रहा है। जिसके बाद पुलिस व एसओजी की टीम ने घेराबंदी शुरू कर दी थी। इसी बीच पुलिस को देखकर हिस्ट्रीशीटर ने कई राउंड फायर कर दिए थे।

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में हिस्ट्रीशीटर गोली लगने से घायल हो गया था। पुलिस घायल बदमाश को जिला अस्पताल में ले गई। जहां चिकित्सकों ने हिस्ट्रीशीटर को मृत घोषित कर दिया था। हिस्ट्रीशीटर के परिजनों ने मुठभेड़ को फर्जी करार दिया था। परिजनों ने न्यायालय से न्याय की गुहार लगाई है। जिसके बाद न्यायालय के आदेशों पर फॉरेंसिक टीम मंगलवार को घटनास्थल पर पहुंची। फॉरेंसिक की टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया।

सुशील फौजी के गुर्गों ने महिला के अपहरण का किया प्रयास

गैंगस्टर में निरुद्ध कुख्यात सुशील फौजी के गुर्गों ने मीरपुर बाजार जा रही महिला और उसकी पोती को गाड़ी में डालने का प्रयास किया। बामुश्किल महिला ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। महिला के बेटे ने पूरी घटना की जानकारी एसएसपी को दी और सुरक्षा की गुहार लगाई। एसएसपी ने थाना पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

रोहटा थाना क्षेत्र गांव भदौड़ा निवासी इरफान पुत्र सईद मंंगलवार सुबह पुलिस आॅफिस एसएसपी से मिलने पहुंचा। इरफान ने बताया कि उसकी माता अनवरी व नाबालिग भतीजी जोया सोमवार की शाम साढ़े पांच बजे मीरपुर बाजार जाने के लिए घर से निकली थी। जब वह बिजलीघर के पास पहुंची तो बुलेरो कार में सवार विकास मलिक, नितिन व पूसी पंडित व सागर घाट व दो अज्ञात युवक उनका पीछा करने लगे।

कार में सवार इन युवकों ने हथियार दिखाकर आतंकित किया। इस बीच रास्ते में गांव का एक युवक वहां से निकला तो उसकी बाइक पर बैठकर किसी तरह मीरपुर पहुंचे। जब वह मीरपुर से वापस गांव भदौड़ा आ रही थी। तो इन लोगों ने फिर से हथियार दिखाकर यह कहते हुए धमकाया कि जब हमारा भाई सुशील फौजी जेल से छूटकर आयेगा तूझे वे तेरे परिवार को जान से मार देंगे।

इरफान ने एसएसपी से बताया कि उसके साथ और परिवार के साथ सुशील फौजी कभी भी बड़ी वारदात करा सकता है। इरफान ने बताया कि अगर उसकी और उसके परिवार के किसी भी सदस्य की हत्या होती है तो उसके लिए सुशील फौजी जिम्मेदार होगा। पीड़ित ने परिवार की सुरक्षा और गुर्गो पर कार्रवाई की मांग की है। उधर, एसएसपी ने पूरे मामले की जांच कर गुर्गो पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

गत वर्ष सुशील फौजी ने साथियों संग परिवार से की थी मारपीट

27 नवम्बर, 2022 में सुशील फौजी ने अपने साथियों संग इरफान के घर में घुसकर पूरे परिवार पर आतंक बरपाया था। सुशील फौजी और उसके साथियों ने हथियारों के बल पर घर की महिलाओं को भी नहीं बख्शा था। उनके साथ अश्लील हरकत कर परिवार सामने बेइज्जती की थी। इरफान के पिता को भी बेटे के सामने हथियार तानकर जमकर पीटा था। उस मामले में इरफान ने रोहटा थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी। सुशील फौजी तभी से फरार चल रहा था। सुशील फौजी ने 24 जनवरी में कोर्ट में सरेन्डर किया था।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dipika Kakar: लीवर सर्जरी के बाद अब दीपिका कक्कड़ ने करवाया ब्रेस्ट कैंसर टेस्ट, जानिए क्यों

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक​ स्वागत...

Sports News: 100वें Test में Mitchell Starcs का धमाका, टेस्ट Cricket में रचा नया इतिहास

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Dheeraj Kumar Death: ‘ओम नमः शिवाय’, ‘अदालत’ के निर्माता धीरज कुमार का निधन, इंडस्ट्री में शोक

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Nimisha Priya की फांसी पर यमन में लगी रोक, भारत और मुस्लिम नेताओं की पहल लाई राहत

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की...
spot_imgspot_img