Friday, April 19, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutहरी झंडी दिखाकर मिशन शक्ति अभियान शुरू

हरी झंडी दिखाकर मिशन शक्ति अभियान शुरू

- Advertisement -
  • वूमेन पावर लाइन और अधिक होगी मजबूत

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: महिलाओं को सामाजिक रूप से मजबूत करने के लिये पूरे प्रदेश में चल रही वूमेन पावर लाइन 1090 के दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इसके साथ जनपद में मिशन शक्ति अभियान की शुरुआत हुई। मंगलवार को आईजी प्रवीण कुमार ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ कराया।

04

महिला सुरक्षा/वुमेन पावर लाइन-1090 के शुभांकर के माध्यम से व्यापक प्रसार व प्रचार के लिये प्रवीण कुमार पुलिस महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र मेरठ द्वारा महिला सुरक्षा दल को हरी झंडी दिखाकर पुलिस लाइन से रवाना कर मिशन शक्ति अभियान का शुभारम्भ किया गया। उक्त कार्यक्रम के दौरान रोहित सिंह सजवाण, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक यातायात, पूनम सिरोही क्षेत्राधिकारी महिला थाना उपस्थित रहे तथा सम्पूर्ण व्यवस्थाएं मुकेश सिंह रावत प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइंस द्वारा की गयी।

आज हल्की बूंदाबांदी के आसार

मोदीपुरम: मौसम में फिर से परिवर्तन के वैज्ञानिक संकेत दे रहे है। पिछले कई दिनों से गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में लोगों को परेशानी हो रही थी। अब वैज्ञानिक हल्की बारिश के संकेत दे रहे है। राजकीय मौसम वैधशाला पर मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान 12.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

अधिकतम आर्द्रता 89 एवं न्यूनतम आर्द्रता 35 प्रतिशत दर्ज की गई। हवा का रुख शांत रहा है। सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विवि के मौसम वैज्ञानिक डा. यूपी शाही के अनुसार अगले 5 दिन पच्छिमी उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क व साफ रहने का अनुमान है, जबकि सहारनपुर, मुजफ्फरनगर बिजनौर, मेरठ, शामली व गाजियाबाद जिलों में कुछ स्थानों पर एक मार्च को हल्की वर्षा की संभावना है। उसके बाद मौसम शुष्क व साफ रहेगा।

प्रदूषण का प्रकोप बढ़ने से हो रही है परेशानी

प्रदूषण का प्रकोप भी लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में लोगों को अब सांस लेने में दिक्कते भी होने लगी है। मेरठ में प्रदूषण का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। जिसके चलते लोग परेशान है। खासकर अस्थमा के रोगियों को परेशानी हो रही है। प्रदूषण की स्थिति मेरठ में 241, बागपत में 201, मुजफ्फरनगर में 143 गाजियाबाद में 189, गंगानगर में 250, जयभीमनगर में 256, पल्लवपुरम में 218 आदि दर्ज किया गया

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments