Friday, July 4, 2025
- Advertisement -

100 बीघा में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी

  • आम के बाग की आड़ में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी, रास्ता तैयार किया जा रहा हाइवे से

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: एनएच-58 बेहद व्यस्त मार्ग हैं। खड़ौली और एलएफा सिटी के बीच में करीब 100 बीघा जमीन में अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही हैं। इसके बगल में आम का बाग हैं, जिसके चलते ये कॉलोनी दिखाई नहीं देती, लेकिन इसका रास्ता हाइवे से तैयार किया जा रहा हैं। अवैध कॉलोनी में काम चलता हुआ दिखाई नहीं दे, इसके लिए ग्रीन कपड़ा भी आगे लगाया गया हैं।

व्यापक स्तर पर इसमें काम चल रहा हैं। इसको इंजीनियर भी नहीं रोक पा रहे हैं। आखिर एमडीए इंजीनियर इन अवैध कॉलोनियों पर कैसे मेहरबान हैं? जब एमडीए उपाध्यक्ष अभिषेक पांडेय भी दो टूक कह चुके है कि अवैध कॉलोनियों पर सख्ती के साथ कार्रवाई की जाए। फिर भी इन अवैध कॉलोनियों में काम कैसे चल रहा हैं?

हाइवे पर हाल ही में दो दर्जन ढाबे और अवैध ओयो होटल बनकर तैयार हो गए हैं। इनको क्यों नहीं रोका जा रहा हैं? ग्रीन वर्ज में किसी तरह के निर्माण पर प्रतिबंध हैं, फिर निर्माण क्यों होने दिया जा रहा हैं? इसको भी ‘जनवाणी’ ने प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था। अब बड़ा सवाल यह है कि आम के बाग से सटकर व पीछे की तरफ अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही हैं, लेकिन एमडीए की तरफ से इसमें कोई कार्रवाई नहीं की गई।

01 3

इसकी दीवार बना दी गई। सड़क का निर्माण करने के लिए र्इंट बिछा दी गई हैं, जिसमें सीमेंट का घोल डालना बाकी हैं। जगह-जगह र्इंटों के ढेर लगे हुए हैं। कॉलोनी करीब एक सौ बीघा से ज्यादा में विकसित की जा रही हैं। इस पूरे क्षेत्र में इतनी बड़ी कॉलोनी विकसित ही नहीं हुई। यह पहली बार हुआ है कि अवैध कॉलोनी इतना बड़ा क्षेत्रफल घेरकर कॉलोनी विकसित की जा रही हैं।

इसका एक रास्ता भोला रोड से भी दिया गया हैं तथा एक रास्ता एनएच-58 से दिया जा रहा हैं। यहां जमीन में गन्ने की फसल खड़ी हैं। गन्ने का खेत खाली किया जा रहा हैं, जिसके बाद हाइवे से इसका रास्ता कनेक्ट कर दिया जाएगा। इस अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई अभी नहीं की हैं। शुरूआती दौर में ही एमडीए की सख्ती हो जाती है तो निर्माण रुक जाएगा, अन्यथा फिर तो अवैध मकान बनकर तैयार कर लिये जाते हैं,

जिसके बाद मकानों को गिराना मुश्किल हो जाता हैं। उधर, अवर अभियंता महादेव शरण का कहना है कि इसमें अवैध कॉलोनी विकसित कर रहे बिल्डर मोहित गोयल के खिलाफ नोटिस काट दिये गए हैं तथा ध्वस्तीकरण के लिए भी डेट फिक्स कर दी गई हैं। इसमें फोर्स मिलते ही ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। बीच में एमडीए की टीम मौके पर गई थी तथा काम भी रुकवा दिया गया हैं।

मेरठ में वक्फ प्रॉपर्टियों पर कब्जे की लखनऊ में गूंज

वक्फ सम्पत्तियों पर अवैध कब्जों का मामला शुक्रवार को फिर लखनऊ में गूंजा। भाजपा नेताओं ने इस संबध में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश अंसारी को ज्ञापन सौंपकर वक्फ सम्पत्तियों के सर्वे की भी मांग की। इसके अलावा वक्फ इंस्पेक्टर की नियुक्ति करने की भी मांग की गई। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के काजी शादाब के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल शुक्र वार को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री से मिला। सौंपे गए ज्ञापन में उन्होंने मांग की कि वक्फ सम्पत्तियों पर लगातार हो रहे अवैध कब्जों को हटाया जाए

तथा पूरे जिले की वक्फ सम्पत्तियों का सर्वे और जांच कराई जाए। ज्ञापन में कहा गया है कि हापुड़ रोड, दिल्ली रोड, अब्दुल्लापुर, सदर बाजार, कंकरखेड़ा, रोहटा रोड, कांच का पुल व शास्त्री नगर में स्थित वक्फ सम्पत्तियों का सर्वे कराकर उन पर से अवैध कब्जों को तुरन्त हटाया जाए। आरोप लगाया गया कि ज्यादातर स्थानों पर वक्फ सम्पत्तियों पर भूमाफियाओं ने कब्जे कर रखे हैं।

मेरठ में पिछले काफी समय से रिक्त चले आ रहे जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के पद पर भी स्थाई नियुक्ति करने की मांग की गई। मेरठ में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के पद पर अभी तक भी कोई स्थाई नियुक्ति न होने के कारण जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी शैलेश रॉय ही अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी का कार्यभार देख रहे हैं। यहां यह भी गौरतलब है कि शैलेश रॉय की कार्य प्रणाली को लेकर कुछ समाज सेवी संगठन अंगुली भी उठा चुके हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Kawad Yatra 2025: कांवड़ यात्रा शुरू करने से पहले जान लें ये जरूरी नियम और लिस्ट

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Flashes: इंस्टाग्राम को टक्कर देने आ गया Flashes एप, जानें क्यों है ये खास

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Priyanka Chopra: एक्शन मोड में प्रियंका चोपड़ा, बीटीएस वीडियो में एक किक से उड़ाया दरवाजा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Salman Khan: सलमान की मिडनाइट पोस्ट ने बढ़ाया सस्पेंस, बैकग्राउंड की चीज ने मचा दी हलचल

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img