Saturday, January 18, 2025
- Advertisement -

नगर निकायों की ड्राफ्ट निर्वाचक नामावली का प्रकाशन आज

  • जनसामान्य को एक अप्रैल को कराया जाएगा प्रकाशन

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: नगर निकाय चुनाव की सुगबुगाहट के बीच जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (न.नि.) मेरठ दीपक मीणा ने बताया कि जनपद में स्थिति समस्त नगरीय निकायों की निर्वाचक नामावली का संक्षिप्त पुनरीक्षण समय सारणी के अनुसार संपन्न किया जाएगा। इसके लिए उनकी ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ की अधिसूचना के अनुक्रम में ड्राफ्ट निर्वाचक नामावली का प्रकाशन 10 मार्च शुक्रवार को ड्राफ्ट के रूप में किया जाएगा।

प्रकाशित निर्वाचक नामावली का निरीक्षण तथा दावे एवं आपत्तियां 11 मार्च से 17 मार्च तक, दावे और आपत्तियों का निस्तारण 18 मार्च से 22 मार्च तक, दावे और आपत्तियों के निस्तारण के उपरान्त पूरक सूचियों की पांडुलिपियों की तैयारी तथा उन्हें पूरक सूची-1 में समाहित करने का काम 23 मार्च से 31 मार्च तक किया जाएगा। अन्तिम रूप से तैयार निर्वाचक नामावलियों का जनसामान्य के लिए प्रकाशन एक अप्रैल को किया जाएगा। निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण के दौरान पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों में संबंधित कार्यालय खुले रहेंगे।

तथा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कार्रवाई पूर्ण कराई जाएगी। डीएम दीपक मीणा ने आदेश जारी किए कि निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अपने क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत नगरीय निकायों की निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण कार्यक्रम का प्रमुख स्थानीय समाचार पत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार कराएंगे। तथा सार्वजनिक जानकारी के लिए समस्त सम्बन्धित कार्यालयों के सूचना पट्ट पर भी यह कार्यक्रम प्रदर्शित किया जाएगा।

मतदाता 11 से आॅनलाइन कर सकते हैं आवेदन

मतदाता अपना नाम सम्मिलित किए जाने के लिए 11 मार्च से 17 मार्च की अवधि में आयोग की वेबसाइट पर भी आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित अवधि में यदि मतदाता सूची में अंकित कोई मतदाता जिस वार्ड का निवासी है, उसका नाम उस वार्ड की मतदाता सूची में सम्मिलित न होकर किसी अन्य वार्ड की मतदाता सूची में सम्मिलित हो गया है, तो उसके नाम को उससे संबंधित वार्ड की मतदाता सूची में सम्मिलित किये जाने की कार्रवाई की जाएगी। एक जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले अपना नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित किये जाने के लिए दावा प्रस्तुत कर सकेंगे।

तीन दिन में घोषित हो सकता है भाजपा का क्षेत्रीय अध्यक्ष

भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष कौन बनेगा? इसका फैसला अगले तीन दिन में हो जाएगा। ऐसा भाजपा के सूत्रों का कहना हैं। यही नहीं, प्रदेश भाजपा की कार्यकारिणी भी इसी दौरान घोषित कर दी जाएगी। इसमें कौन-कौन होगा, यह भी फाइनल हो गया हैं, जिसके नाम लिफाफे में बंद करके रख दिये गए हैं। उधर, नोएडा के किसी व्यक्ति की ताजपोशी क्षेत्रीय अध्यक्ष पद पर हो सकती हैं, जो यहां चर्चा आम चल रही हैं।

हालांकि भाजपा में जिसका नाम चलता हैं, उसके विपरीत ही निर्णय होता रहा हैं। भाजपा में पांच दिन पहले यह तय हो चुका हैं कि भाजपा का पश्चिमी यूपी का क्षेत्रीय अध्यक्ष कौन बनेगा? वैसे तो कई नामों की चर्चा हैं। हालांकि ताजपोशी किसकी होगी? यह अभी कहना मुश्किल होगा। भाजपा में क्षेत्रीय अध्यक्ष पद को लेकर कई लोग दौड़ में शामिल थे। प्रदेश भाजपा की कार्यकारिणी भी फाइनल हो चुकी हैं, इसमें किसके नाम पश्चिमी यूपी से रहेंगे, इसको लेकर अंतिम मुहर लग चुकी हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

मेरठ की बेटियों को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने अर्जुन अवार्ड से किया सम्मानित

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन...

भाला फेंक खिलाड़ी अन्नू रानी को मिला अर्जुन अवार्ड, गांव बहादरपुर में जश्न

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन...

बच्चों के व्यवहार से सीखें

सुमित्र यादव बच्चे अपनी भावनाओं को दबाते या छिपाते नहीं।...
spot_imgspot_img