- कमिश्नरी पार्क में लगा भाकियू का टेंट
- देर शाम को राकेश टिकैत पहुंचे तथा तैयारियों का लिया जायजा
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की आज होने वाली महापंचायत की तमाम तैयारी कर ली गई। महापंचायत को लेकर किसानों को उत्साह हैं। महापंचायत में भारी भीड़ जुटने की संभावना हैं। अब तक मेरठ की धरती स्व. महेन्द्र सिंह टिकैत के आंदोलन में जुटी भीड़ का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई हैं। अब उनके पुत्र नरेश टिकैत और राकेश टिकैत ने इस महापंचायत का आह्वान किया हैं। अब दावा तो यह किया जा रहा है कि पिछला भाकियू का रिकॉर्ड टूट जाएगा।
उधर, भाकियू के राष्टÑीय प्रवक्ता राकेश टिकैत शाम को कमिश्नरी पार्क में पहुंचे, जहां पर भाकियू नेताओं ने टेंट लगा दिया हैं, यहीं पर भाकियू का आज डेरा रहने वाला हैं। मंच भी यहां बना दिया गया हैं। राकेश टिकैत यहां पहुंचे तथा किसान नेताओं से बातचीत की। कहा कि तैयारी में किसी तरह की चूक नहीं होनी चाहिए। करीब दो घंटे यहां किसान नेताओं से बातचीत करने के बाद राकेश टिकैत कमिश्नरी से चले गए। इसका दावा भाकियू यूथ के राष्टÑीय अध्यक्ष गौरव टिकैत ने किया हैं।
उन्होंने बताया कि महापंचायत ऐतिहासिक रहेगी। लंबे समय बाद भाकियू (टिकैत) कमिश्नरी पर डेरा डालने जा रहा हैं, जिसके बाद प्रशासन में खलबली मची हुई हैं। हालांकि पुलिस-प्रशासन ने भी किसानों की इस महापंचायत को लेकर तैयारी की हैं। लोगों को जाम से बचाने के लिए रूट डायवर्जन किया हैं। भाकियू की महापंचायत एक तरह से टिकैत बंधुओं के लिए भी अग्निपरीक्षा हैं।
आज भाकियू टिकैत की महापंचायत हैं, इसके बाद भाकियू अराजनीतिक की 12 मार्च को पंचायत हैं। दोनों ही ग्रुप के भी भीड़ जुटाने के लिए एक तरह से ये शक्ति प्रदर्शन भी हैं। टिकैत बंधु इस महापंचायत में पूरी ताकत झोंक रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि भाकियू के पिछले रिकॉर्ड किसानों की भीड़ एकत्र कर टूट जाएंगे।
भाकिूय की पंचायत के चलते ऐसे रहेगा रुट डायवर्जन
शुक्रवार को कमिश्नरी पर होने वाली भाकियू महापंचायत के चलते शहर में जाम भीड़ की स्थिति उत्पन्न रहेगी। जिसको लेकर यातायात में परिवर्तन करते हुए कमिश्नरी मेरठ कालेज से आगे गुप्ता स्वीट्स कुटिया चौराहा व साकेत कमिश्नरी आवास इमली चौराहा व कचहरी कॉपरेटिव बैंक चौराहा पर रुट डायवर्जन रहेगा। महापंचायत को देखते हुए सभी तीनों प्रमुख स्थानों पर कुल 32 यातायात पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। जिनमें चार ट्रैफिक एसआई और बाकी पर हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल मुस्तैदी से यातायात व्यवस्था को संभालेंगे।
हालांकि अगर महापंचायत में भीड़ बढ़ती है तो इसके लिए कचहरी पश्चिमी नाले की ओर बेगमपुल से महापंचायत में आने वाले किसानों को निकाला जायेगा। भारी संख्या में भाकियू के ट्रैक्टरों के आने को लेकर तीन स्थानों पर यातायात पुलिस ने बैरिकेडिंग व्यवस्था से लेकर पुलिसकर्मियों की तैनाती की है। जिसके चलते किसानों के अलावा किसी अन्य बाहरी लोगों को आने पर प्रवेश प्रतिबंधित किया जा सकता है।
वहीं, कई थानों की पुलिस फोर्स के अलावा पीएसी व अन्य कंपनियों को भी लगाया गया है। शहर के बीचों बीच होने वाली महापंचायत को देखते हुए शहर मे जाम की स्थिति उत्पन्न होने की पूरी संभावना बनी है। गढ़ रोड, रुड़की रोड, मवाना रोड, हापुड़ रोड, दिल्ली रोड पर जाम की स्थिति बनी रहेगी। जिसके चलते लोग शुक्रवार को संभलकर निकलें।