- स्थापना दिवस समारोह में गॉडविन ग्रुप के निदेशक जितेंद्र सिंह बाजवा ने सभी अतिथियों का जताया आभार
मुख्य संवाददाता |
बागपत: गॉडविन ग्रुप के निदेशक जितेंद्र सिंह बाजवा ने कहा कि हम हमेशा पाठकों के भरोसे पर खरे उतरेंगे। पाठकों की उम्मीदों के मुताबिक खबरों का चयन और उनका प्रकाशन ऐसे ही जारी रहेगा। उन्होंने विज्ञापनदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि ‘दैनिक जनवाणी’ सकारात्मक सोच का परिचय हमेशा देता रहेगा। खबरों को लेकर कोई समझौता नहीं होगा।
बागपत में 12वें स्थापन दिवस समारोह में आए सभी अतिथियों का गॉडविन ग्रुप के निदेशक जितेंद्र सिंह बाजवा ने आभार जताया और कहा कि ‘दैनिक जनवाणी’ को 2011 में लांच किया गया था। जनवाणी टीम ने पहले दिन से आज तक पाठकों की उम्मीदों पर काम करने का प्रयास किया है। पाठकों की पसंद को जनवाणी ने समझकर खबरों को प्रकाशित करने का काम किया है।
जनवाणी टीम ने 12 वर्षों में तमाम कठिनाइयों का सामना करते हुए पाठकों के बीच एक मुकाम हासिल किया है। उन्होंने कहा कि अखबर की दुनिया में चुनौती कम नहीं है। उन्होंने कहा कि जनवाणी आगे भी अपनी सकारात्मक सोच के कदम को बढ़ाएगा और पाठकों की उम्मीदों पर खरा उतरने का काम करेगा।
यूपी, उत्तराखंड़ के बाद अब राजस्थान की बारी: यशपाल
दैनिक जनवाणी के स्थापना दिवस समारोह में समूह संपादक यशपाल सिंह ने कहा कि प्रतिद्वंदता के दौर में जनवाणी ने अपने आप को स्थापित करने का काम किया है। यह सब पाठकों और विज्ञापनदाताओं के सहयोग से हुआ है। दैनिक जनवाणी की कामयाबी का कारवां अब एक कदम ओर आगे बढ़ेगा। यूपी व उत्तराखंड के बाद दैनिक जनवाणी अब राजस्थान में भी अपनी धमाकेदार एंट्री करने का जा रहा है।
जून के प्रथम सप्ताह तक राजस्थान के जसलमेर में जनवाणी का प्रकाशन शुरू हो जाएगा। उन्होंने बागपत जनवाणी टीम का हौसला बढ़ाया और कहा कि टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। उम्मीद जताई कि भविय मेंं भी बागपत टीम इसी तरह से बेहतर प्रदर्शन करेगी। उन्होंने भरोसा दिया कि जनवाणी इसी तरह से आगे भी सटीक पत्रकारिता का परिचय देगा।