Monday, July 7, 2025
- Advertisement -

जनवाणी बेबाक पत्रकारिता का आइना: सत्यपाल

  • दैनिक जनवाणी की एक सकारात्मक सोच की भाजपा सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह ने की प्रशंसा
  • कहा, जन जन की वाणी के रूप में विख्यात हो अखबार, लोग सुबह जनवाणी का करें इंतजार

मुख्य संवाददाता |

बागपत: स्थापना दिवस समारोह में बोलते हुए बागपत सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह ने कहा कि जिस प्रतिस्पर्धा की दौड़ में ‘दैनिक जनवाणी’ ने 12 वर्ष का सफर तय किया वह काबिल ए तारीफ है। उन्होंने कहा कि एक सकारात्मक सोच की टैगलाइन लाजवाब है। व्यक्ति को सकारात्मक सोच अपने अंदर समाहित करनी चाहिए। नकारात्मक सोच को कभी अपने अंदर प्रवेश नहीं करने देना चाहिए। वह सकारात्मक सोच को लेकर आगे बढ़ रहे हैं और बागपत को नोएड़ा की तर्ज पर विकसित करने का संकल्प लेकर चल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अमूल प्लांट सहित यहां बड़े उद्योग आ रहे हैं। वह यहां के बच्चों का भविष्य बनाने का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि दैनिक जनवाणी बेबाक पत्रकारिता का आइना दिखाता है। यह खबरों को बेबाक होकर लिखता है। टीम को ऐसा संकल्प लेना चाहिए ताकि जनवाणी जन जन की वाणी बने और लोग सुबह जनवाणी का इंतजार करें।

21 9

आशीर्वाद मैरिज होम में आयोजित स्थापना दिवस समारोह में भाजपा सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह का गॉडविन ग्रुप के निदेशक भूपेंद्र सिंह बाजवा, जितेंद्र सिंह बाजवा ने बुके व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। सांसद ने अपने संबोधन में कहा कि एक सकारात्मक सोच की लाइन को अखबार हमेशा प्रदर्शित करता है। उन्होंने कहा कि वह भी सकारात्मक सोच लेकर बागपत को विकसित करने में लगे हुए हैं। वह क्षेत्र का विकास करने आए है। बच्चों का भविष्य बनाने आए हैं। उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य बढ़ता हुआ बागपत बनाना है। वह बागपत के भविष्य संवारने की सकारात्मक सोच लेकर आगे बढ़ रहे हैं।

टीम संकल्प ले कि जनवाणी को नंबर एक अखबार बनाना है। उन्होंने कहा कि पश्चिम उत्तर प्रदेश का नहीं तो बागपत का नंबर एक अखबार बनाने का संकल्प लेना होगा। ऐसा काम करके दिखाए कि जनवाणी जन-जन की वाणी बन जाए। जो भी लिखो पूर्ण सच्चाई और बेबाकी से लिखो। ताकि लोग पढ़ने के लिए केवल जनवाणी ही मांगे। उन्होंने कहा कि बागपत जनपद में अमूल प्लांट प्रतिदिन पांच करोड़ रुपये यहां देगा। कहा कि वह कभी गलत काम नहीं करते और न ही गलत का साथ देते हैं। दूसरों की कमी नहीं, गुणों का लेकर आगे बढ़ना चाहिए।

प्रतिस्पर्धा की दौड़ में जनवाणी का बढ़ता सफर काबिले तारीफ: केपी मलिक

जनवाणी स्थापना दिवस कार्यक्रम में पहुंचे राज्य मंत्री केपी मलिक का गॉडविन ग्रुप के निदेशक भूपेंद्र सिंह बाजवा, जितेंद्र सिंह बाजवा ने बुके व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। राज्य मंत्री ने कहा कि जनवाणी परिवार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रतिस्पर्धा की दौड़ में जनवाणी टीम ने निष्पक्ष और ईमानदारी से जो काम किया है, वह बेहद काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि इससे भी बेहतर काम करके आगे बढ़ने के लिए हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जब बेटा बाप की अर्थी उठाने से डरता था तब जनवाणी टीम ने काम करके अपना हौसला दिखाया। वह तारीफ के काबिल है। उन्होंने जनवाणी परिवार व अखबार को आगे बढ़ने की कामना की।

गांव देहात की ज्यादा खबर छापता है जनवाणी: योगेश धामा

स्थापना दिवस समारोह में पहुंचे बागपत विधानसभा से भाजपा विधायक योगेश धामा का गॉडविन ग्रुप के निदेशक भूपेंद्र सिंह बाजवा, जितेंद्र सिंह बाजवा ने बुके व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। विधायक योगेश धामा ने कहा कि जनवाणी अन्य अखबारों के मुकाबले गांव देहात की सच्चाई के साथ ज्यादा खबर छापता हैं। जिसके लिए उन्होंने धन्यवाद किया और इसी तरह से आगे भी काम करने के लिए शुभकामनाएं दी। कहा कि दैनिक जनवाणी ने हमेशा एक शानदार पत्रकारिता का परिचय दिया है। कभी पत्रकारिता से समझौता नहीं किया है। वास्तव में जनवाणी ने पत्रकारिता का असली परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि आगे भी जनवाणी इसी तरह से अपनी शानदार पत्रकारिता का परिचय देगा।

अवार्ड देकर जनवाणी टीम का बढ़ाया हौसला

दैनिक जनवाणी के स्थापना दिवस पर जनवाणी टीम को अवार्ड देकर हौसला बढ़ाया गया। जनपद स्तर पर फोटो व विज्ञापन में शानदार काम करने पर जिला विज्ञापन प्रभारी यशवीर सिंह, डिजिटल और विज्ञापन में शानदार काम करने पर बड़ौत कार्यालय के विज्ञापन प्रभारी अमित शर्मा व जनपद मेंं खबरों में सबसे शानदार काम करने पर खेकड़ा संवाददाता नीरज त्यागी को गॉडविन ग्रुप के निदेशक भूपेंद्र सिंह व जितेंद्र सिंह बाजवा व सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह ने सम्मानित किया। इनके अलावा जिला प्रभारी अमित पंवार, बड़ौत कार्यालय प्रभारी नरेशपाल तोमर, राजवीर तोमर, प्रमोद पंवार, सुनील कुमार, दीपक भारद्वाज, राजेश कुमार, बिजेंद्र सिंह, मामचंद को खबरों व विज्ञापन में बेहतर काम करने के लिए सम्मानित किया गया।

बुलंदियों की सीढ़ियों पर चलता रहे जनवाणी: डीएम

स्थापना दिवस समारोह में पहुंचे डीएम राज कमल यादव का गॉडविन ग्रुप के निदेशक भूपेंद्र सिंह बाजवा व जितेंद्र सिंह बाजवा ने बुके व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। डीएम ने सबसे पहले जनवाणी के 12 साल का सफर पूरा होने पर गॉडविन ग्रुप को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जिस निष्ठा और ईमानदारी के साथ टीम काम कर रही है, इसी तरह से आगे भी काम करती रहे। यही उनकी कामना है। एक दिन जनवाणी अखबार बुलंदी पर पहुंचे। अखबार में खबरों को पूरी जांच परख कर लिखना चाहिए।

क्योंकि अखबार में छपी खबरों पर सभी का विश्वास होता है। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक खबरों को लेकर जनवाणी ने हमेशा अच्छा कार्य किया है। उन्होंने कहा कि चुनौतियों भरे इस दौर में जनवाणी लाजवाब काम कर रहा है। उन्हें उम्मीद है कि आगे भी जनवाणी पाठकों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा। उन्होंने कहा कि जनवाणी बुलंदियों की सीढ़ियों पर चलता रहे यही उनकी शुभकामनाएं है। एएसपी मनीष मिश्रा को गॉडविन ग्रुप के निदेशक भूपेंद्र सिंह बाजवा व जितेंद्र सिंह बाजवा ने बुके व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

नीरज एंड ग्रुप ने बांधा समा

जनवाणी स्थापना दिवस समारोह में नीरज शर्मा एंड ग्रुप खट्टा के कलाकारों से एक से बढ़कर एक गीत पेश कर समा बांध दिया। गायक पुष्पेंद्र वर्मा, सुनीता वर्मा ने ऐसे मधुर गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम में आए गणमान्य लोगों का खूब मनोरंजन किया। कार्यक्रम में आए लोगों ने संगीत पार्टी का खूब हौसला बढ़ाया। माहौल पूरी तरह से संगीतमय हो गया। कार्यक्रम में गीत संगीत सुनकर सभी ने खूब आनंद लिया। पार्टी में मोनू, सोनू, रविंद्र आदि शामिल रहे। इस दौरान डिजिटल टीम के अजीत पांडे और विवेक कुमार भी मौजूद रहे है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
6
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

AI Overviews: AI ओवरव्यू को लेकर बवाल, गूगल के खिलाफ स्वतंत्र प्रकाशकों ने ठोकी शिकायत

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Heart Attack: सावधान! बिना चेतावनी भी आ सकता है हार्ट अटैक, जानें किसे है ज्यादा खतरा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: आपस में टकराए तीन वाहन, चार लोग गंभीर

जनवाणी संवाददाता |नजीबाबाद: सोमवार की सुबह अचानक तीन वाहन...

Dharmendra: दिलीप कुमार की पुण्यतिथि पर धर्मेंद्र हुए भावुक, लिखा- आज का दिन…

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img