Saturday, May 24, 2025
- Advertisement -

‘द फ्लैश क्लब फोटोग्राफी’ प्रदर्शनी का आयोजन

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर: डीएवी काॅलेज के बीएफए विभाग में दो दिवसीय फोटोग्राफी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसका शीर्षक ‘द फ्लैश क्लब फोटोग्राफी’ प्रदर्शनी रहा। प्रर्शनी का शुभारम्भ महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव डा. एमके बंसल, प्राचार्य प्रो. संजीव कुमार व स्ववित्त पोषित पाठ्यक्रम प्रभारी डा. राहुल शर्मा समेत भौतिक विज्ञान विभाग से विभागाध्यक्षा डा. गरिमा जैन व प्रोफेसर डा. मुकेश कुमार द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

प्रदर्शनी में विभाग के लगभग 50 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। छात्र-छात्राओं ने अपनी फोटोग्राफी के माध्यम से विभिन्न विषयों का मनमोहक प्रदर्शन किया। जैसे पुरानी इमारतें, विभिन्न प्रकार के जीव-जन्तु, पेड़-पौधे, प्राकृतिक दृश्य, व्यक्ति चित्र, खान-पान, डिजीटल वर्क, व्यंग चित्र इत्यादि। अपनी कलाकृतियों से आकर्षित करने वाले 10 छात्र-छात्राओं को प्रबंध समिति सचिव डा. एमके बंसल द्वारा पुरस्कार स्वरूप धनराशि देने की भी घोषणा की गयी।

इस अवसर पर महाविद्यालय की हिन्दी विभाग की विभागाध्यक्षा डा. अर्चना धामा, चित्रकला विभागाध्यक्ष डा. वेदपाल सिंह, चित्रकला विभाग से डा. रजनीश गौतम, डा. ममता, अर्थशास्त्र विभाग से डा. रूही जावेद आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विभागीय प्रवक्ता कनीज हुसैन, रीमा शर्मा, फरहीन सैय्यद, इंदु काकरान, विभागीय छात्र-छात्राओं जिनमें बीएफए चतुर्थ वर्ष के गौरव कुमार, प्रखर शर्मा, वृन्दा शर्मा, श्रुति, सनव्वर, शशिकांत, द्वितीय वर्ष से पायल, इशिता, दिव्या, तनु, तान्या, आविष्कार, सीमान्त राणा, तनु, सलोनी, प्रथम वर्ष से आकाश कुमार, आकाश कश्यप, आफिया, अतुल, कीर्ति, मोनिका, मौहम्मद सऊद, मुबश्शिरा, श्वेता, शिवा आदि का सहयोग रहा।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवारों को भेजी सहायता राशि, विभिन्न हादसों के शिकार लोगों के लिए भेजी मदद

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश...

Saharanpur News: अब जून तक मिलेगी टैक्स बिलों में 20 प्रतिशत छूट

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: महापौर डॉ. अजय कुमार की अध्यक्षता...
spot_imgspot_img