Friday, May 23, 2025
- Advertisement -

किसान सेवा सहकारी समिति के डायरेक्टर पद को किये नामांकन

  • 18 मार्च को होगा चुनाव, पुरकाजी से चुने जायेंगे नौ डायरेक्टर

जनवाणी संवाददाता |

पुरकाजी: मंगलवार को विकासखंड पुरकाजी में किसान सेवा सहकारी समिति के डायरेक्टर पद के लिए नामांकन किए गए, जिसका चुनाव 18 मार्च को होगा और परिणाम भी साथ ही घोषित कर दिए जाएंगे। पुरकाज़ी ब्लॉक से नौ डायरेक्टर चुने जाएंगे।

निर्वाचन अधिकारी योगेश कुमार, सहायक निर्वाचन अधिकारी निशी कुमार व एमडी अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को लखनौती से मीनू पत्नी योगेश राठी, धमात से इंद्राज, शकरपुर से योगेश तीनों वार्ड से एक-एक नामांकन आया है। इस चुनाव मे पूर्व चेयरमैन मियां नसीम एवं पूर्व चेयरमैन पुत्र बशारत खान ने साथ मिलकर सहकारी समिति चुनाव लड़ने का एलान किया और अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ सहकारी समिति पहुंचकर संयुक्त रूप से अपने उम्मीदवार के नामांकन कराये, जिसमें वार्ड एक से शहर बानो पूर्व चेयरमैन धर्मपत्नी मरहूम सलामत खान तथा वार्ड 2 से पूर्व डायरेक्टर सहकारी समिति आजाद हसन पुत्र महमूद हसन होंगे। इस मौके पर आतिफ खान, नौशाद फरीदी, नसीम फैंसी, मोहसिन मलिक, नफीस मेंबर, आज़ाद मेंबर, शाहआलम गौर, जमशेद खान, इकरार सलमानी, सलामत अहमद, साजिद कुरैशी, मोईन अंसारी, अज़ीम खान, दलीप खान, भूरा, इंतज़ार, वसीम खान, मोईन, अमजद, आजम, असगर मास्टर, नूर आलम, दिलशाद, उजाफा, नदीम सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Salman Khan: Y+ सुरक्षा के बावजूद सलमान के घर में घुसी महिला, ईशा छाबड़िया गिरफ्तार

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Saharanpur News: हर विधानसभा में एक मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम और हर मंडल में स्पोटर्स कॉलेज बनाए जाएं: मुख्यमंत्री योगी

जनवाणी संवाददाता |लखनऊ/सहारनपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को...
spot_imgspot_img