Tuesday, April 16, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarवालीबॉल प्रतियोगिता में खिलाडियों ने दिखाया दमखम

वालीबॉल प्रतियोगिता में खिलाडियों ने दिखाया दमखम

- Advertisement -
  • क्रिकेट के लीग मैचों में भी प्रतिभागियों ने जमकर लगाये शॉट

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर: श्रीराम कॉलेज के खेल प्रांगण में चल रहे वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता-2023 के चौथे दिन की शुरूआत वॉलीबाल की महिला और पुरूष वर्ग की प्रतियोगिताओं के साथ-साथ क्रिकेट के लीग मैचों से हुई। खेल सप्ताह के चौथे दिन क्रिकेट के दो लीग मैच हुये जिसमें पहला मुकाबला एमपीएड तथा पॉलीटैक्निक की क्रिकेट टीम के बीच हुआ जो एमपीएड ने नौ विकेट से जीता, वही दूसरा मैच एमपीएड व बीएससी (कृषि विज्ञान) विभाग के टीम के बीच खेला गया जिसमें एमपीएड की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल की।

वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता-2023 में मंगलवार को चौथे दिन वॉलीबॉल महिला तथा पुरूष वर्ग के मुकाबले हुये। वॉलीबॉल महिला वर्ग का पहला मुकाबला एमबीए एवं बीएससी(कृृषि विज्ञान) विभाग की टीमों के बीच खेला गया। जिसे एमबीए की टीम ने 2-0 के सैट से जीतकर विपक्षी टीम को चित कर दिया। दूसरा मुकाबला बायोसाइंस और बीएससी (कृषि विज्ञान) की टीमों के बीच खेला गया।

59 9

इस जोरदार मुकाबले में बायोसाइंस विभाग ने 2-0 के सैट से बीएससी (कृषि विज्ञान) को परास्त किया। वही फाइनल मुकाबला एमबीए तथा बायोसाइंस विभाग के बीच खेला गया। इस एकतरफा मुकाबले में एमबीए ने बायोसाइंस विभाग को 2-0 सैट से हराकर फाइनल मुकाबला अपने नाम किया। वही पुरूष वर्ग का पहला मुकाबला विधि तथा पोलिटैक्निक एसआरजीसी के मध्य खेला गया। यह मुकाबला पोलिटैक्निक एसआरजीसी विभाग ने लगातार दो सैट जीतकर अपने नाम किया। दूसरा मुकाबला बायोसाइंस ने 2-1 से जीतकर फार्मेसी की टीम को हराया। प्रतियोगिता का सेमी फाइनल मुकाबला पोलिटैक्निक और बायोसाइंस के बीच खेला गया जिसे बायोसाइंस ने 15-10 से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बीपीएड तथा बायोसाइंस के बीच खेला जायेगा।

खेल सप्ताह के चौथे दिन आयोजित हुए क्रिकेट के लीग मैच का पहला मुकाबला एमपीएड और पोलीटैक्निक (एसआरपी) के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए पोलीटैक्निक ने निर्धारित 10 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 43 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमपीएड की टीम ने लक्ष्य को बडी आसानी से हासिल कर लिया तथा 1 विकेट के नुकसान पर मात्र 3.3 ओवरस में जीत हासिल कर ली। दूसरा मैच एमपीएड और बीएससी(कृषि विज्ञान) की टीमों के बीच खेला गया।

जिसमें एमपीएड की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुये बीएससी(कृषि विज्ञान) की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर विपक्षी टीम को 56 रनों का लक्ष्य दिया। जिसे एमपीएड की टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुये 4.3 ओवरस में 1 विकेट के नुकसान पर हासिल कर बीएससी(कृषि विज्ञान) की टीम को हराया।

श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा प्रेरणा मित्तल ने कहा कि यह वार्षिक खेल प्रतियोगिता एक सप्ताह तक आयोजित होती है। जिसमें महाविद्यालय के प्रत्येक विभाग से विद्यार्थी जोश और जुनून के साथ इस स्पर्द्धा में उतरकर खेल सप्ताह को सफल बनाने के साथ-साथ अपने खेल कौशल की प्रतिभा को प्रदर्शित करते हैं। साथ ही खेलों के माध्यम से विद्यार्थियों में अनुशासन और नेतृत्व क्षमता का गुण भी विकसित होता है जो उनके व्यक्तित्व को निखारने का काम करता है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा अशोक कुमार, शारीरिक विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष रवि गौतम, कम्प्यूटर एप्लीकेशन संकाय के डीन निशांत राठी, तथा प्रवक्ता नीतू सिंह, डा अब्दुल अजीज़ खान, भुपेंद्र, संदीप कुमार, अमरदीप, प्रशांत, विश्वदीप और तरूण आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments