Thursday, May 29, 2025
- Advertisement -

हापुड़ रोड चौड़ीकरण के कार्य ने पकड़ी रफ्तार

  • एक साल में काम पूरा करने का है लक्ष्य, पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने किया मुआयना

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: हाुपड़ स्टैण्ड चौराहे से लेकर बिजली बम्बा बाईपास तक की सड़क के चौड़ीकरण के काम ने रफ्तार पकड़ ली है। बिजली बम्बा बाईपास की ओर से शुरु हुआ चौड़ीकरण का काम अब शहर के भीतर पहुंच गया है। हापुड़ रोड (जाकिर कॉलोनी) तक सड़क की खुदाई कर दी गई है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने भी कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया और मार्ग का चौड़ीकरण कर रही कंस्ट्रक्शन कम्पनी के अधिकारियों को अवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बताते चलें कि लोक निर्माण विभाग हापुड़ स्टैण्ड से बिजली बम्बा बाईपास के बीच की सड़क को सिक्स लेन करवा रहा है जिस पर कुल 28 करोड़ रुपए की लागत आएगी। पहले यह अनुमान था कि चौड़ीकरण का काम हापुड़ अड्डा चौराहे की ओर से शुरु होगा लेकिन कंस्ट्रक्शन कम्पनी ने चौड़ीकरण का काम बिजली बम्बा बाईपास की ओर से शुरु किया। बुधवार को सड़क चौड़ीकरण का कार्य जाकिर कॉलोनी तक पहुंच गया।

22 12

जाकिर कॉलोनी में एक साथ कई बैंक्वेट हॉल हैं। रमजान से पूर्व मुसलमानों में शादी का साये का जोर रहता है लिहाजा सभी बैंक्वेट हॉल में शादी समारोह के कारण उनकी बाहर होने वाली खुदाई को फिलहाल रोक दिया गया है। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के अनुसार शीघ्र ही इन बैंक्वेट हॉल के आगे भी खुदाई शुरु कर दी जाएगी। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के अनुसार पहले नाला निर्माण के लिए खुदाई की जा रही है।

उन्होंने बताया कि इस मार्ग पर पेड़ कटान से लेकर बिजली के खम्बों और तारों को शिफ्ट करने का काम भी शीघ्र शुरु होगा। अधिकारियों के अनुसार नाला कवर करने के बाद फुटपाथ बनाया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि 11 और 33 केवी की लाइनों को अंडरग्राउंड शिफ्ट किया जाएगा। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के अनुसार पूरा काम तय समय सीमा (एक साल) में पूरा कर लिया जाएगा।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: दहेज लोधी पति ने महिला को गला दबाकर उतारा मौत के घाट

जनवाणी संवाददाता मेरठ: ब्रह्मपुरी के गौतम नगर में बुधवार की...

Saharanpur News: सहारनपुर पुलिस की हुई वाहन चोरों से मुठभेड़ गोली लगने से एक बदमाश घायल

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: कुतुबशेर थाना पुलिस की शातिर वाहन...
spot_imgspot_img