- मौत के कारण स्पष्ट नहीं, बिसरा किया सुरक्षित, पति गिरफ्तार
जनवाणी संवाददाता |
रोहटा: गंग नहर में हुए हादसे में मारी गई मां-बेटी प्रकरण में जिलाधिकारी के आदेश पर मंगलवार को श्मशान से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजी गई मासूम भव्या का बुधवार को पोस्टमार्टम कराया गया। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्थिति साफ नहीं आने के कारण बिसरा सुरक्षित कर प्रिजर्व किया गया है। इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही भव्या की मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। इस तरह से फिलहाल इस कांड पर एक तरह से पर्दा गिरता नजर आ रहा है।
जानी थाने के गांव किठोली निवासी आशीष की पत्नी गांव जौहड़ी जिला बागपत निवासी ज्योति और उसके 2 साल की बेटी भव्या की गंग नहर में हादसे में मौत हो गई थी। इस प्रकरण में पति आशीष ने पूरी कहानी मनगढ़ंत बताते हुए बताया था कि बेटे की चाहत में ओझा द्वारा गंगनगर में स्नान के दौरान मां बेटे डूबकर बह गई थी। हालांकि इस प्रकरण के बाद बेटी का शव जहां गंग नहर में मिला था, तो वहीं पत्नी ज्योति का शव अर्धनग्न अवस्था में बागपत के बालैनी थाने के पास हिंडन नदी में मिला था।
जहां भव्या के शव को किठोली में श्मशान में दबाया गया था तो वहीं ज्योति के शव का पंचनामा भरकर बागपत में पोस्टमार्टम करा गया था। ज्योति के शरीर पर चोटों के निशान और बाद में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में गंभीर चोट लगने के कारण मौत होने के बाद साफ हत्या की ओर हो गया था। इस प्रकरण में बुधवार को मृतका के पिता इकबाल सिंह ने पति आशीष उसके मां-बाप को नामजद कराते हुए बेटी को षड्यंत्र के तहत बेटे की चाह अपने मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न करने के बाद मौत के घाट उतारने का खुला आरोप लगाया था।
इस प्रकरण के बाद पुलिस ने जिलाधिकारी दीपक मीणा से श्मशान में दबाए गए मासूम भव्या के शव निकाले जाने की अनुमति लेते हुए मंगलवार की देर रात पोस्टमार्टम के लिए मेरठ भेज दिया था। जिसका बुधवार को पोस्टमार्टम कराया गया। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्थिति साफ नहीं आने के कारण उसका बिसरा प्रिजर्व कर सुरक्षित किया गया है। एसपी देहात अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि मासूम का पोस्टमार्टम कराया गया था। मौत के कारण की स्थिति स्पष्ट नहीं होने के कारण भी बिसरा प्रिजर्व किया गया है।
चिकित्सकों के अनुसार जांच पड़ताल के बाद ही मासूम की मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगे। जिसके बाद ही आगे की स्थिति स्पष्ट होगी। उधर, फिलहाल भव्या के मौत के कारणों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट नहीं आने के कारण मामले पर पर्दा उठता नजर आ रहा है तो वहीं थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि फरार पति आशीष को देर शाम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पोस्टमार्टम के बाद भव्या का शव गांव जौहड़ी थाना बिनौली जिला बागपत ले जाकर अंतिम संस्कार कर दबा दिया।
मुस्कान प्रकरण: कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम को भेजा शव
सरधना: सरधना में हुई मुस्कान की मौत के मामले में बुधवार को पुलिस द्वारा विवाहिता का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मजिस्ट्रेट व परिजनों के सामने विवाहिता का शव कब्र से निकाला गया। इसके बाद विधिवत रूप से शव पोस्टमार्टम को भेज दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही विवाहिता की मौत का सही कारण पता चल सकेगा।
गौरतलब है कि कमरानवाबान मोहल्ला निवासी मुस्कान पुत्री नवाब की शादी नगर के ही शेखान मोहल्ला निवासी युवक के साथ हुई थी। करीब एक सप्ताह पूर्व संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत हो गई थी। तब तो ससुराल वालों ने विवाहिता का शव सुपुर्दे खाक कर दिया था। मगर दो दिन बाद मायके वालों ने दहेज के लिए विवाहिता की हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी थी। जिस पर पुलिस ने आरोपी पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था।
इसी क्रम में बुधवार को पुलिस द्वारा मुस्कान का शव कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मजिस्ट्रेट व परिजनों के सामने विवाहिता का शव निकाला गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही विवाहिता के मौत के कारणोें का पता चल सकेगा। इस संबंध में इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी का कहना है कि विवाहिता का शव कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम को भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।