- ऐतिहासिक नौचंदी मेले का कमिश्नर ने फीता काटकर किया उद्घाटन
- मेला उद्घाटन में डीएम, एसएसपी, डीआईजी, सीडीओ नहीं दिखे
- मेले में पहली बार पीएसी का बैंड पहुंचा, धूमधाम से बैंड की धुन के साथ शुभारंभ
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: ऐतिहासिक मेला नौचंदी जिसमें इस बार प्रांतीय मेले का दर्जा दिया गया है। इस मेले का उद्घाटन रविवार शाम करीब सवा पांच बजे मुख्य गेट पर बने गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना एवं फीता काटकर किया। इस दौरान नगरायुक्त के साथ मिलकर पीएसी के जवानों की बैंडबाजा की धुन के साथ बैलून एवं कबूतर उड़ाकर आपसी भाईचारे एवं सौहार्द की मिसाल नौचंदी मेले के बारे में बताया।
प्रांतीय मेला ऐतिहासिक नौचंदी मेला जिसका रविवार को विधिवत उद्घाटन किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में ठीक सांय पांच बजे मुख्य अतिथि कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे नौचंदी मेला पहुंची। इस दौरान उन्होंने मुख्य गेट पर बने भगवान गणेशजी के मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। उसके बाद फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया। बैलून व कबूतर छोडेÞ। इस दौरान उनके साथ एडीएम दिवाकर सिंह, नगरायुक्त डा. अमितपाल शर्मा, अपर नगरायुक्त ममता मालवीय, अपर नगरायुक्त प्रमोद कुमार आदि शामिल हुए।
मेला परिसर में लगी भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके साथ ही बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया। उसके बाद नवदुर्गा नवचंडी मंदिर पहुंची और पूजा-अर्चना की। हजरत बाले मियां की मजार पर पहुंची और वहां पर चादर चढ़ाई। मुस्लिम समाज के लोगों ने उनका फूल माला भेंटकर स्वागत किया। इसके बाद मंत्रा एवेंट द्वारा धार्मिक, सांस्कृतिक एवं देशभक्ति तरानों की धुन पर आयोजित कार्यक्रमों को देखा। उसके बाद वह मेला पंडाल से काफिले के साथ निकल गई।
इस प्रांतीय मेले के उद्घाटन में डीएम, एसएसपी, सीडीओ, आईजी समेत कई प्रशासन के आलाधिकारी शामिल नहीं हो सके। वहीं, कोई बड़ा जन प्रतिनिधि सांसद या विधायक भी उद्घाटन कार्यक्रम में दिखाई नहीं दिया। वैसे जिला स्तर के अधिकारी व निगम के तमाम आलाधिकारी मौजूद रहे। अपर नगरायुक्त डा. अमरीश कुमार, सहायक नगरायुक्त, बृजपाल व इंद्रविजय सिंह, संयुक्त व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय गुप्ता, ठा. प्रीतीश, योगेश जैन, हरिचंद प्रकाशन, संजय जैन, विशाल बिंदल आदि मौजूद रहे।
महात्मा गांधी की प्रतिमा तो सजी, अफसरों ने नहीं किया माल्यार्पण
ऐतिहासिक मेला नौचंदी, जोकि इस बार इस मेले को दूसरी बार प्रदेश की सरकार के द्वारा प्रांतीय मेला घोषित किया गया। जिसके कार्यक्रम का जिम्मा शासन प्रशासन की तरफ से नगर निगम को सौंपा गया है। प्रांतीय मेले का उद्घाटन इतनी आधी अधूरी तैयारी के बीच शुरू होगा। शायद ही किसी ने सोचा होगा। जैसा की गत वर्षों की अपेक्षा मेला उद्घाटन में वह भव्यता एवं उत्साह मेला परिसर में साफ सफाई,एवं भवन की रंगाई पुताई आदि में दिखाई नहीं दिया।
वहीं मेला उद्घाटन के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की प्रतिमाओं को सजाया गया था फुलों से, लेकिन माल्यार्पण करने के लिए मंडलायुक्त को नहीं बताया गया। इसमें भी मंडलायुक्त को निगम अधिकारियों ने गुमराह कर दिया। पूर्व में मेला उद्घाटन के दौरान राष्टÑपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण उद्घाटनकर्ता के द्वारा किया जाता था, लेकिन इस बार नहीं हुआ। बड़े अधिकारियों के द्वारा माल्णर्पण नहीं करना भी चर्चा का विषय बना रहा। लोगों ने माल्यार्पण में भेदभाव के लेकर आक्रोश देखा गया।
नौचंदी मेला परिसर में हर तरफ लगे गंदगी के ढेर
ऐतिहासिक नौचंदी मेले को पहली बार सरकार के द्वारा प्रांतीय मेला घोषित किया गया, लेकिन प्रांतीय मेले के हिसाब से नगर निगम के द्वारा उद्घाटन के समय तक तैयारी नहीं की। इस बार उद्घाटन के दिन तक न तो मेला परिसर की चारदीवारी, पटेल मंडप व अन्य भवनों की साफ-सफाई एवं रंगाई-पुताई ही कराई गई। देखा गया है कि परिसर में भी जगह-जगह कूड़े के ढेर, उनमें से उठ रही बदबू, परिसर में जगह-जगह जलभराव, घूमते आवारा गोवंश मेले की तैयारी की भव्यता प्रदर्शित कर रहे थे।
नगर निगम के मेले की तैयारी में जुटे अधिकारी एवं कर्मचारी के द्वारा केवल मेला उद्घाटन के लिये तैयार होने वाले मुख्य द्वार एवं पंडाल को भव्य तरीके से साज सज्जा करने तक ही सीमित दिखाई दिया। ताकि उद्घाटन कार्यक्रम में आने वाले मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि, तमाम अधिकारियों को मेला उद्घाटन की भव्यता में कोई कमी दिखाई न दें, लेकिन वह भूल गये जोकि कूड़े के ढेरों को तिरपाल, टेंट आदि की बैरिकेडिंग आदि कर ढका गया था। उनसे उठ रही बदबू को कैसे रोका जाये? मेले उद्घाटन में पहुंचे अधिकतर लोग कूड़े के ढेरों से उठ रही बदबू से परेशान दिखाई दिये।
नगर निगम ने चलाया व्यापक अभियान
मेला नौचंदी के उद्घाटन से पूर्व जो तैयारी नगर निगम के द्वारा की जानी चाहिए थी। वह इस बार तैयारी नहीं दिखाई दी। जबकि पहली बार सरकार के द्वारा इस मेले को प्रांतीय मेला घोषित किया गया। न तो मेला परिसर की टूटी सड़कों की मरम्मत होती दिखाई दी और न ही मुख्य सड़क एवं परिवार में जो जगह-जगह गड्ढे बने हैं। न ही वह समतल होते दिखाई दिये। रंगाई-पुताई का कार्य भी होता दिखाई नहीं दिया।
हालांकि रविवार को उद्घाटन के दिन तक तैयारी आधी अधूरी होने की जानकारी पर अपर नगरायुक्त ममता मालवीय पहुंची और उन्होंने कर्मचारियों पर साफ-सफाई को लेकर नाराजगी जताई। जिसके बाद साफ-सफाई कार्यों में तेजी आई। जिसके बाद नगर निगम के कर्मचारी एवं सफाई कर्मचारी तेजी से साफ-सफाई में जुटे और उद्घाटन से पूर्व काफी हद तक उन्होने व्यवस्था को बनाने में भरसक प्रयास किया, लेकिन कूडेÞ के ढेरों में उठ रही बदबू को रोकने में वह भी विफल दिखाई दिये और लोगों को बदबू से परेशानी हुई।
मेले में न तो झूले ही लगे, न ही कोई दुकान आदि लगी दिखाई दी। उद्घाटन में पहुंचे लोग बिना किसी सामान की खरीदारी एवं न ही बच्चों को झूला आदि में झुलाने का आनंद दिला सके। जिसके चलते कहा जा सकता है कि इस बार लगने वाला प्रांतीय ऐतिहासिक नौचंदी मेला आधी अधूरी तैयारी के बीच शुरू हुआ है।