जनवाणी ब्यूरो |
रुड़की: भाजपा युवा मोर्चा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सचिन गुर्जर का भाजपा कार्यकर्ताओं ने गणेशपुर चौक पर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि वह पार्टी की ओर से दिए गए सम्मान पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे तथा पार्टी की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाने का काम किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को फिर से जीत दिलवाने के लिए युवा कार्यकर्ता अभी से जुट जाएं। कहा कि भाजपा ही युवाओं के बारे में सोचती है। उन्होंने कहा जिले के सभी विधानसभाओं में बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोड़ा जाएगा।
इस अवसर पर झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने भी उनका स्वागत कर कहा कि युवा पार्टी की रीढ़ है और पार्टी युवाओं को आगे बढ़ने का हमेशा मौका देती है। इस दौरान स्वागत करने वालों में संदीप प्रधान, रवि सैनी, रजत सुंदरी, गोविंद बालियान, अनुज नंबरदार, अभय कौशिक, अनिमेष गोयल, हर्षित गुप्ता, विकास प्रधान, अर्णव गुर्जर, आयुष बंसल, नितिन गुर्जर, अरविंद आदि शामिल रहे।