- स्नातक प्रथम वर्ष में ओपन मेरिट से प्रवेश बंद
- खाली सीटों को भरने के लिए विवि फिर खोलेगा पोर्टल
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: चौधरी चरण सिंह विवि व उससे संबंधित मेरठ व सहारनपुर मंडल के कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष के लिए ओपन मेरिट से चल रही प्रवेश प्रक्रिया गुरुवार को समाप्त हो चुकी है। मगर अभी तक विवि व उससे संबंधित कॉलेजों की सीटे नहीं भर पाई है। इसलिए विवि की ओर से एक बार फिर 8 नवंबर से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु होने जा रही है।
बता दें कि मेरठ और सहारनपुर मंडल में स्नातक प्रथम वर्ष में 1 लाख 90 हजार सीटें है। जिनमें से 78 हजार सीटों पर प्रवेश हो चुका है। ओपन मेरिट से जिन सीटों पर प्रवेश नहीं हो सके है उनको भरने के लिए विवि फिर से रजिस्ट्रेशन ओपन करने जा रहा है। ताकि कॉलेजों की खाली सीटों को भरा जा सकें। विवि के अनुसार 8 से 20 नवंबर तक यह पोर्टल खुला रहेगा।
प्रवेश से वंचित रहने वाले छात्र-छात्राएं बगैर कॉलेज और कोर्स का चयन किए जिन कॉलेजों में सीटे खाली है वहां रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। 20 नवंबर के बाद वह आॅफर लेटर डाउनलोड कर सकेंगे। कॉलेज सीट के सापेक्ष मेरिट बनाकर प्रवेश लेंगे। स्नातक प्रथम वर्ष में नवंबर तक प्रवेश प्रक्रिया चलेगी। इसके बाद दिसंबर से कक्षाएं संचालित की जाएगी। शासन के निर्देश के बाद आॅफलाइन कक्षाएं शुरु होगी। वहीं यूजी में भी 8 नवंबर से रजिस्ट्रेशन शुरु होने जा रहे है।