Wednesday, August 6, 2025
- Advertisement -

ड्रेन की सफाई में जुटा अमला, कमिश्नर ने चलाई जेसीबी

  • सजल बागपत अभियान के अंतर्गत तेड़ा ड्रेन के पुनरोद्धार कार्य का शुभारंभ
  • राज्य मंत्री ने फावड़ा चलाकर दिया सफाई का संदेश, डीएम ने भी चलाई जेसीबी व फावड़े से की सफाई

मुख्य संवाददाता |

बागपत: सजल बागपत अभियान के अंतर्गत तेड़ा ड्रेन को नया जीवन देने के लिए राज्य मंत्री, कमिश्नर, डीएम सहित अफसर एवं आम जनता सफाई अभियान में जुटी और ड्रेन की सफाई शुरू की। कमिश्नर व डीएम ने खुद जेसीबी मशीन को चलाया। मंत्री ने फावड़े से सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। साथ ही पानी की बर्बादी को रोकने का आह्वान किया।

राजवाहो की सफाई का अभियान जनपद में लगातार चल रहा है। सजल बागपत अभियान की शुरुआत डीएम राजकमल यादव ने की थी। जिसके अंतर्गत पूर्व में कई रजवाहो को पुनर्जीवित किया गया। अब एक बार फिर इसकी शुरुआत कर दी गई है। धनोरा में रविवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अथिति राज्य मंत्री जसवंत सैनी, कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे रहे। डीएम राजकमल यादव, एडीएम प्रतिपाल चौहान भी रहे।

राज्य मंत्री ने फीता काटकर तेड़ा ड्रेन के पुनरोद्धार कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने फावड़े से यहां सफाई की। उन्होंने कहा की इन ड्रेन से पानी का जलस्तर उठाने में मदद मिलेगी। हमें श्रमदान करके सफाई करनी चाइए। पहले इस तरह के कार्य श्रमदान से होते थे, लेकिन अब बदलाव आ गया है। हम पुरानी परंपराओं को जीवित करना होगा। घंटों तक सबमर्सिबल चलाकर नहीं रखना चाइए। आजकल पानी की बर्बादी सबसे अधिक हो रही है। जिसे रोकना होगा और पानी बचाने की ओर कदम उठाने होंगे।

कमिश्नर ने जेसीबी मशीन चलाकर सफाई की। उन्होंने कहा कि यह प्रयास सबको मिलकर करना चाइए। उन्होंने सजल बागपत अभियान की प्रशंसा भी की। डीएम राज कमल यादव ने भी जेसीबी मशीन चलाकर सफाई की। उन्होंने बताया कि ड्रेन की सफाई का अभियान शुरू हुआ है। ताकि अंतिम छोर तक पानी पहुंच सके। इसके लिए जनपद के अभी अधिकारियों को लगाया गया है।

ग्रामीणों ने की तारीफ

सुबह सात बजे अधिकारियों का अमला सफाई के लिए पहुंचा और सफाई शुरू कर दी। जनपद स्तरीय अधिकांश अधिकारियों ने इसमें बढ़ चढ़कर भाग लिया और सफाई की। इसकी ग्रामीणों ने तारीफ की। ग्रामीणों ने कहा कि ड्रेन से अब नया जीवन मिलेगा। उन्हें बरसात का पानी भी इसमें सहेजा जा सकता है।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सूरज पाल गुर्जर, युवा जिलाध्यक्ष शशांक मलिक, मुख्य विकास अधिकारी एमएल व्यास, एसडीएम पूजा चौधरी, एसडीएम सुभाष सिंह आदि उपस्थित रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

UP News: रायबरेली में पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला, दो युवक हिरासत में

जनवाणी ब्यूरो | यूपी:रायबरेली में बुधवार को पूर्व मंत्री स्वामी...

SBI क्लर्क भर्ती 2025: आज से आवेदन शुरू, 26 अगस्त तक करें पंजीकरण

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

CM Yogi ने किया अटलपुरम टाउनशिप का शिलान्यास, 8 अगस्त से Online Booking शुरू

जनवाणी ब्यूरो | यूपी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को...
spot_imgspot_img