जनवाणी संवाददाता |
सहारनपुर: अवैध खनन से भरे वाहनों को पकड़े जाने का सिलसिला जारी है। सूचना के मुताबिक अवैध खनिज से भरे दो ओवरलोड वाहनों को एसडीएम ने पकड़ा और पुलिस को सुपुर्द कर दिया है।
एसडीएम दीपक कुमार ने बताया कि
उधर, एसडीएम दीपक कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह शाकंभरी तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने खनिज भरकर आ रहे एक वाहन को रोककर उसके चालक से वाहन में भरे खनिज से संबंधित प्रपत्र मांगे-चालक ने दूसरे वाहन की रॉयल्टी दिखाई।
बता दें कि, वाहन में ओवरलोड खनिज भी भरा था। इसके अलावा उन्होंने गांव लोदीपुर के पास से भी बिना प्रपत्रों के ओवरलोड खनिज सामग्री से भरे वाहन को पकड़ा है।
दोनों वाहनों को बेहट पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। एसडीएम ने बताया कि इस संबंध में जिला प्रशासन को रिपोर्ट भेजी जा रही है।
What’s your Reaction?
+1
+1
2
+1
+1
+1
+1
+1