जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: साउथ अभिनेता प्रभाष और एक्ट्रेस कृति सेनन की फिल्म ‘आदिपुरुष’ काफी दिनों से सुर्खियों में बनी हुई है। आज हनुमान जयंती के अवसर पर डायरेक्टर ओम राउत ने फिल्म आदिपुरुष का नया पोस्टर जारी किया है। नए पोस्टर में हनुमान जी का लुक रिलीज कर दिया गया है। हनुमान जी का दमदार लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। नए पोस्टर में पवनपुत्र हनुमान राम भक्ति में लीन दिखाई दे रहे हैं।
फिल्म ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर कि बात करें तो हनुमान जी के लुक को थोड़ा बदला हुआ दिखाया गया है। जिस लेदर की जैकेट को लेकर विवाद हो रहा था वो पोस्टर में दिखाई नहीं दे रही है। पोस्टर में हनुमान को रुद्राक्ष की माला और जनेऊ धारण किए हुए दिखाया गया है। एक बड़ी शिला पर बैठे हनुमान राम भक्ति में लीन हैं। बैकग्राउंड में राम यानि प्रभास का चेहरा दिखाई दे रहा है।
View this post on Instagram