जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने 2024 आम चुनाव से पहले विपक्षी दलों ने एक संयुक्त बैठक की, जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा हुई। कुछ मसलों पर हमारी सहमति नहीं थी। पवार ने आगे कहा, “आज कल अंबानी-अडानी का नाम लेकर सरकार की आलोचना की जा रही है, लेकिन हमें यह सोचना चाहिए कि देश के लिए उनके योगदान के बारे में। मुझे लगता है कि हमारे लिए बेरोजगारी, महंगाई और किसानों का मुद्दा ज्यादा अहम है।”
शरद पवार ने अदाणी मुद्दे पर जेपीसी के गठन की मांग को लेकर अपना पक्ष रखा है। उन्होंने कांग्रेस की ओर से बार-बार संसद में उठाई जा रही इस मांग से खुद को अलग करते हुए कहा कि इससे कुछ खास फायदा नहीं होगा। पवार ने आगे कहा, “मेरी पार्टी ने अदाणी मुद्दे पर जेपीसी का समर्थन किया है, लेकिन मुझे लगता है कि जेपीसी पर सत्तासीन पार्टी का कब्जा रहेगा, इसलिए इससे सच्चाई सामने नहीं आ पाएगी। तो मुझे लगता है कि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी वाला पैनल ज्यादा बेहतर तरीके से सच्चाई सामने ला सकता है।”
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1