Saturday, January 11, 2025
- Advertisement -

गर्मियों में चिकन की कुर्तियां देगी कूल लुक

  • डिजाइनर कुर्तियों से पटे बाजार, जींस वाली कुर्तियों की भी है भरमार

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: गर्मी का सीजन शुरू होते ही शहर के सभी बाजार डिजाइनर कॉटन और चिकन की कुर्तियों से पट गए है। इसबार युवतियों और महिलाओं पर चिकन और खादी के कपड़ों का खुमार सर चढ़कर बोल रहा है। बुटीक पर भी गर्मियों के लिए एक से बढ़कर एक डिजाइनर कुर्तियां और टॉप तैयार किए जा रहे हैं,जो आपकों कूल लुक के साथ ही ठंडक का अहसास भी कराएंगे।

सदर, आबूलेन, सेंट्रल मार्किट आदि में चेहरे को धूप से बचाने के लिए इस बार डिजाइनर स्कार्फ भी आए हुए है। जीआईसी स्थित लखनऊ चिकन कॉर्नर के संचालक दीपक वाधवा ने बताया कि इस समय फैशन में लखनऊ चिकन और फुलकारी कढ़ाई वाली कुर्तियों की सबसे अधिक डिमांड की जा रही है।

सेंट्रल मार्किट डिजाइनर शॉप के संचालक अनुप ने बताया कि फैशन में समर क्राप्स,कुर्ती विद जैकेट के साथ थ्री डी प्रिंट वाले कपड़ों का अधिक क्रेज है। वहीं खादी की कुर्तियों की भी काफी डिमांड है। इतना ही नहीं युवतियों और महिलाओं को बनारसी,लखनवी,मुबंइया स्टाइल वाली कुर्तिया भी खुब लुभा रही है।

बच्चों के लिए भी है खास वैरायटी

गर्मियां शुरू हो चुकी है। ऐसे में बच्चों को ठंडा व कूल लुक देने के लिए बच्चों के डिजाइनर कपड़ों से बाजार पट चुका है। बच्चों के लिए रंग-बिरंगे कपड़े लोगों को खूब पसंद आ रहे है।

27 7

एक ओर जहां गर्ल्स के लिए फूलों और प्रिटिंट फ्रॉक व टॉप उतारे गए है। वहीं ब्वॉयज के लिए भी लखनऊ चिकन की कुर्तिया और फूलों के प्रिंट वाली टीशर्ट बाजार में मौजूद है।

ये है रेट

  • डिजाइनर कुर्तियां 1 हजार रुपये से शुरू।
  • चिकन कुर्तियां 250 रुपये से 1500 रुपये तक।
  • चिकन सूट 1 हजार से लेकर 2 हजार रुपये तक।
  • खादी कुर्तिया 5 रुपये से लेकर एक हजार रुपये तक।
  • डिजाइनर टॉप 3 सौ रुपये से लेकर 1 हजार रुपये तक।
  • समर क्राप्स 499 से शुरू।
  • कुर्ती विद जैकेट 5 सौ रुपये से शुरू।

रंग-बिरंगी कुर्तियां भी है खास

इस बार गर्मियों के लिए रंग-बिरंगी खादी की कुर्तियों को भी बाजार में उतारा गया है। समर क्राप्स में नियोन कलर से लेकर रॉयल कलर तक शामिल है। इतना ही नहीं इन कुर्तियों पर रंग-बिरंगे धागों से कढ़ाई भी की गई है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

‘औरमैक्स मीडिया लिस्ट’ में प्रभास पहली पायदान पर

'औरमैक्स मीडिया' द्वारा हाल ही में जारी की गई...

2024: छोटे बजट की फिल्मों ने बॉक्स आफिस पर मचाया धमाल

साल 2024 में कई ऐसी फिल्में रिलीज हुईं जिनका...

आंसुओं के प्रकार

अक्सर एक बात कही जाती है, आंसू हमेशा सच्चे...

सुरक्षित यातायात की गडकरी नीति

भारत में बढ़ते सड़क हादसे चिंता का विषय है।...
spot_imgspot_img