-
डीएम-एडीएम और एसडीएम ने सुनी पीड़ितों की समस्या
जनवाणी संवाददाता ।
शामली: गांव गोहरनी में दबंगों पर खेत में खड़ी गेहूं और गन्ने की फसल को नष्ट करने का आरोप लगाते हुए पीड़ितों ने कलक्ट्रेट में हंगामा किया। जिसके बाद डीएम, एडीएम और एसडीएम ने उनकी समस्या को सुना तथा शाम तक जांच का आश्वासन दिया।
आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के गांव गोहरनी निवासी ओमपाल और उसके परिवार की महिलाओं व लड़कियों ने बुधवार को कलक्ट्रेट में रोते बिलखते हुए खूब हंगामा किया। उन्होंने बताया कि उनके खेत में खड़ी गेहूं व गन्ने की तैयार फसल को सोमवार रात को गांव के ही हरद्वारी, बनवारी, सामन, अंकित आदि ने मिलकर फसल को बर्बाद कर दिया। जिससे किसान को करीब दो लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
पीड़ित ने बताया कि उक्त भूमि को लेकर विवाद कोर्ट में विचाराधीन है, लेकिन बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के दबंगई दिखाते हुए फसल को बर्बाद कर दिया गया।
वहीं हंगामे और शोर शराबा सुनकर डीएम रविंद्र सिंह, एडीएम संतोष कुमार सिंह और एसडीएम उदभव त्रिपाठी पीड़ितों के पास पहुंचे और समस्या को सुना। डीएम रविंद्र सिंह ने एसडीएम उद्भव त्रिपाठी को शाम तक मामले में जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
What’s your Reaction?
+1
+1
2
+1
+1
+1
+1
+1