- विश्वविद्यालय स्तर पर शुरू की गई तैयारियां, जल्द लगेगी कोर्स पर मुहर
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में विदेशी छात्रों को आकर्षित करने के लिए गुरुवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। कुलपति ने यह बैठक सात सदस्यीय कमेटी के साथ की और निर्देश दिए की जल्द से जल्द तय किया जाए कि किन कोर्स में विदेशी छात्रों को प्रवेश दिया जाए और कोर्स की फीस कितनी होनी चाहिए। विदेश छात्रों के हॉस्टल की व्यवस्था कहां की जानी चाहिए
ताकि प्रवेश समिति की बैठक में अंतिम रूप दिया जा सके। विवि हर तरीके से प्रयास कर रहा है कि सत्र 2023-24 में विदेशी छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया शुरू करवा दी जाए। विदेश छात्रों के प्रवेश की नियमावली व नीति निर्धारित के संबंध में बृहस्पतिवार को कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने बैठक की।
जिसमें गठित सात सदस्यीय टीम में शामिल प्रो. भूपेंद्र सिंह छात्र कल्याण अधिष्ठाता, प्रो. एनसी लोहानी हिंदी विभाग, प्रो. आरके सोनी रसायन विज्ञान विभाग, प्रो. दिनेश कुमार अर्थशास्त्र विभाग, प्रो. एसएस गौरव जैनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग विभाग, प्रो. बीरपाल सिंह भौतिक विज्ञान विभाग, प्रो. शैलेंद्र शर्मा जैनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग विभाग ने भाग लिया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कुलपति ने कहा कि विदेशी छात्रों को प्रवेश के लिए ज्यादा से जयादा आकर्षित किया जाए। विदेशी छात्रों के आने से शिक्षा का स्तर काफी सुधरेगा। तय किया जाए कि किन-किन कोर्सों में विदेशी छात्रों को प्रवेश देना है और उनके लिए फीस कितनी होगी।
अब इंजीनियरिंग के छात्र भी कर सकेंगे पीएचडी
सर छोटूराम इंस्टीट्यूट आॅफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलॉजी में अब एमटेक व पीएचडी होगी। आॅल इंडिया काउंसिल फॉर टैक्नीकल एजूकेशन से अनुमति की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसके लिए विश्वविद्यालय स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है। नए सत्र 2023-24 में एमटेक और पीएचडी शुरू हो जाएगी। बता दें कि विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला का पूरा फोकस ज्यादा से ज्यादा प्रोफेसल कोर्सों को चालू कराने और शिक्षा का स्तर सुधारने पर है।
नए सत्र में बी-फार्मा और डी-फार्मा को शुरू कराने का फैसला लिया गया है। इसके लिए जून के मध्य से प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी है। इसके चलते ही सर छोटूराम इंस्टीट्यूट आॅफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में एमटेक के अलावा पीएचडी भी कराने की तैयारी की जा रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा देशभर के प्रतिभाशाली विद्यार्थी आकर्षित हो।
सूत्रों के अनुसार एमटेक और पीएचडी शुरू कराने के लिए एआईसीटीसी से पत्राचार किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ स्वीकृति मिलते ही एमटेक शुरू करा लिया जाए, इसके लिए युद्धस्तर पर तैयारी जा रही है। विवि एमटेक और पीएचडी कराने की तैयारी कर रहा है। एआईसीटीसी से स्वीकृति मिलते ही प्रवेश शुरू हो जाएंगे।
यूजीसी नेट जेआरएफ रिजल्ट जारी
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) की ओर से विश्चविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी नेट) दिसंबर 2022-23 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। गौरतलब है कि देश भर के विश्वविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में जूनियर प्रोफेसर फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए यूजीसी की नेट परीक्षा का आयोजन किया जाता है।
न्यूनतम पासिंग मार्क्स अनारक्षित श्रेणी के लिए 40 प्रतिशत और आरक्षित श्रेणी के लिए 35 प्रतिशत निर्धारित हैं। उम्मीदवारों को हर पेपर में अलग- अलग पास होना होगा। पेपर 1 में अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 100 में से 40 अंक प्राप्त करने होते हैं,
जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 में से 35 अंक प्राप्त करने होते हैं। पेपर 2 में अनारक्षित उम्मीदवारों को 200 में से 70-75 अंक प्राप्त करने होंगे जबकि ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंक 65 से 70 होंगे। एससी के लिए 60 से 65 और एसटी के लिए 55 से 60 है। मेरठ जिले की बात करें तो 50 से अधिक छात्र-छात्राओं में नेट और जीआरएफ में सफलता प्राप्त की है।
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग से गीता शर्मा ने नेट क्वालिफाइड किया है। गीता ने अपनी सफलता का श्रेय अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो. विकास शर्मा को दिया है। वही विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग से भी दो छात्र दीपक और अंकित ने नेट जेआरएफ में सफलता हासिल की है।