Wednesday, August 6, 2025
- Advertisement -

साहित्यकारों व कवियों के बीच हुआ ‘मुझे उड़ने दो’ का विमोचन

  • आईटीआई साकेत में आयोजित हुआ अंर्तराष्ट्रीय कवि सम्मेलन, साहित्यकारों को किया गया पुरस्कृत

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: आईटीआई साकेत में आयोजित हुए अंर्तराष्ट्रीय कवि सम्मेलन में रविवार को ऑनर किलिंग जैसे ज्वलंत मुद्दे पर लिखे गए उपन्यास ‘मुझे उड़ने दो’ का विमोचन किया गया। कार्यक्रम मनोहर ग्रुप ऑफ कंपनीज एंड इंस्टीट्यूशंस लखनऊ उप्र की ओर से कराया गया था, जिसमें ‘मां सरस्वती ज्ञानपीठ पुरस्कार-2022’ से श्रेष्ठ साहित्यकारों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया। इसके अलावा चार लेखकों की पुस्तकों का विमोचन भी किया गया।

मनोहर ग्रुप ऑफ कंपनीज एंड इंस्टीट्यूशंस लखनऊ उप्र की ओर से रविवार को साकेत स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में मां सरस्वती ज्ञानपीठ पुरस्कार-2022 का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें संपूर्ण भारत से चयनित श्रेष्ठ साहित्यकारों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पांच पुस्तकों का विमोचन किया गया।

वरिष्ठ पत्रकार लियाकत मंसूरी द्वारा ऑनर किलिंग जैसे मुद्दे पर लिखे गए उपन्यास ‘मुझे उड़ने दो’ का विमोचन साहित्यकारों व कवियों के बीच हुआ। इसके अलावा लेखक आशुतोष की किताब शब्द चिंतन, सपना सीपी साहू स्वप्निल की पर्वोत्कर्ष, माला सिंह-महेश प्रसाद शर्मा की साक्षा हिंदी काव्य-संग्रह पुस्तक मानवीय मूल्यों की माला एवं उषा भिड़वारिया सरगम की पुस्तक मां तुझे सलाम का भी विमोचन किया गया।

कार्यक्रम के आयोजक मनोरंजन कुमार श्रीवास्तव रहें। विशिष्ठ अतिथिगणों में सरबजीत कपूर, प्रभात राय, सुदेश जख्मी दिव्य, डा. किरण सिंह, राम गोपाल भारतीय, देव कुमार, रजनीश त्यागी, डा. राजीव गुप्ता, दिनकर स्वरूप, मौजूद रहें। भव्य कवि सम्मेलन में सीमा गर्ग मंजरी, साजिद अली सतरंगी, गोपाल सिंह वर्मन, तरूण रस्तोगी, रामकुमारी, डा. शोभा रतूड़ी, विष्णु अवतार रूहेला, सरिता सिंह, सुधा शर्मा, सरोज दुबे, नीलम मिश्रा तरंग, मनमोहन भल्ला आदि कवी मौजूद रहें।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

UP News: रायबरेली में पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला, दो युवक हिरासत में

जनवाणी ब्यूरो | यूपी:रायबरेली में बुधवार को पूर्व मंत्री स्वामी...

SBI क्लर्क भर्ती 2025: आज से आवेदन शुरू, 26 अगस्त तक करें पंजीकरण

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

CM Yogi ने किया अटलपुरम टाउनशिप का शिलान्यास, 8 अगस्त से Online Booking शुरू

जनवाणी ब्यूरो | यूपी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को...
spot_imgspot_img