- पैर में मारी गोली, तमंचा और कारतूस बरामद, मुख्य आरोपी आफाक ने मारी थी दो गोलियां
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: परतापुर थाना क्षेत्र ग्राम सोलाना आमिर मर्डर में पुलिस की मुख्य आरोपी के साथ रात में मुठभेड़ हो गई। जिसके चलते आरोपी ने परतापुर पुलिस पर फायर झोंक दिया। वहीं पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। फायरिंग में मुख्य आरोपी पैर में गोली लगने पर गंभीर रुप से घायल हो गया। वहीं पुलिस ने मौके से एक तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। मुठभेड़ में घायल आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
परतापुर थाना प्रभारी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि सोलाना ग्राम में हुए आमिर हत्याकांड का मुख्यआरोपी आफाक गांव के पास र्इंख के खेत में छिपा हुआ है। सूचना के बाद परतापुर थाना प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ नये हाइवे पर मंगलवार रात चेकिंग करने लगे। इस बीच सोलाना आमिर मर्डर का आफाक आता दिखाई दिया। पुलिस ने आफाक को रोका तो उसने र्इंख के खेत में घुसकर फायरिंग कर दी। जिस पर पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की।
आमने सामने की फायरिंग में पुलिस ने आफ ाक को दाहिने पैर में गोली मार घायल कर दिया। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक तमंचा और कारतूस, व एक खोखा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने धारा आर्म्स एक्ट व धारा 307 में मुकदमा दर्ज किया है। परतापुर थाना क्षेत्र ग्राम सोलाना निवासी इसरार अपने बेटे आमिर के साथ रविवार रात नौ बजे के आसपास खेत से भूसा लादकर ट्रेक्टर ट्रॉली से गांव जा रहा था।
गांव निवासी आफाक और हुमांयू बाइक से जा रहे थे। उनकी बाइक ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। दोनों पक्ष में कहासुनी के बाद आफाक, हुमायंू, शाहरुख, आबाद, औरंगजेब और अफजाल आदि ने इसरार के घर पर हमला बोल दिया। दोनों पक्षों के जमकर लाठी डंडे चले। इसी बीच आफाक ने आमिर पर तमंचे से फायरिंग कर दी। आमिर के एक गोली गले में लगी और दूसरी गोली पेट में लगी।
फायरिंग में परिवार की महिला लविश, इकरार, मोहसिन, और इसरार भी घायल हो गए। परिजनों ने आफाक सहित 6 के खिलाफ तहरीर दी थी। जिसमें एक आरोपी शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया था। मुख्य आरोपी आफाक की गिरफ्तारी के बाद शेष चार आरोपी की तलाश में पुलिस लगी है।
विकल की हत्या कर शव को रजवाहे में फेंका
मेरठ: टीपी नगर क्षेत्र मोहकमपुर रजवाहे में सोमवार की शाम विंकल की लाश मिलने के बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से खुलासे की मांग की है। परिजनों के अनुसार घर से निकलते वक्त विंकल के पास एक मोबाइल और बैग था। जो कि गायब है। पुलिस हत्या मानकर मोबाइल की तलाश में जुट गई है। रोहटा क्षेत्र रसूलपुर गढ़ी निवासी विंकल सैनी पुत्र ओमवीर सैनी सोमवार सुबह 11 बजे के आसपास घर से नौकरी ढूंढने के लिए निकला था।
विंकल के पास एक मोबाइल, एक बैग, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड था। पुलिस को सोमवार सूचना मिली थी कि एक 21 वर्षीय युवक का शव रजवाहे में पुलिया के नीचे पड़ा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवाया था। पुलिस ने शव की शिनाख्त रसूलपुर गढ़ी निवासी विंकल के रुप में की थी। मंगलवार को परिजनों ने जानकारी दी कि विंकल को गांव से बड़ौत रोड मार्ग पर सोमवार की शाम को 5 बजकर 50 मिनट पर देखा गया था। वह गांव वाले मार्ग से बड़ौत रोड की ओर पैदल आ रहा था।
बताते हैं कि एक लड़की उसके साथ चलते हुए देखी गई थी। उधर पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में किसी प्रकार की चोट या अन्य कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। बताते हैं कि विंकल की नाक और आंखोें से खून निकल रहा था। चेहरा भी सूजा हुआ था। पुलिस विंकल के मोबाइल की सीडीआर निकलवाने में जुट गई है। संभावना है कि विंकल की हत्या का राज उसके मोबाइल की कॉल डिटेल्स से निकलेगा। जिस तरह से विंकल का मोबाइल और अन्य सामान व बैग गायब है। उस स्थिति में यही कयास लगाये जा रहे हैं।
किसी ने विंकल की पहले हत्या की और उसके बाद शव को टीपी नगर क्षेत्र मोहकमपुर रजवाहे में फेंक दिया। हत्यारों ने सबूत के तौर पर उसका मोबाइल और अन्य सामान भी गायब कर दिया। परिजनों ने बताया कि विंकल को मंगलवार में राजस्थान में प्राइवेट कंपनी में नौकरी के लिए जाना था। उसका एक छोटा भाई वर्तमान में राजस्थान में तैयारी कर रहा है। वह राजस्थान निकलने वाला था।