नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन और स्वागत है। आरसीबी के विराट कोहली और लखनऊ के नवीन उल हक के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। साथ ही मेंटर गौतम गंभीर से भी गरमा गरम बहस हो गई। मामला यहीं नहीं थमा बल्कि मैच के दौरान और मैच के बाद भी दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ियों के बीच बहस होती रही। इस पूरे हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो पर लोगों की तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। हालांकि, यह मामला किस वजह से उठा और दोनों ने एक दूसरे को क्या कहा? इस पर अब तक कोई खुलासा नहीं हो सका है। कोहली और गंभीर की लड़ाई कोई नई नहीं है।
Virat Kohli vs Gautam Gambhir
BIGGEST RIVALRY IN CRICKET
FIGHT FIGHT FIGHT https://t.co/CpgMT64YNr
— Hemant (@Sportscasmm) May 1, 2023
आईपीएल 2023 के 43वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 18 रन से हराया। इसी मैच के दौरान खेल के मैदान में दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ी और स्टाफ आपस में तकरार करते दिखे। पहले आरसीबी के विराट कोहली और लखनऊ के नवीन उल हक में भिड़ंत हुई। फिर मैच के बाद लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर से भी उनकी बहस हो गई।
ऐसे शुरू हुआ बहस का सिलसिला
लखनऊ की पारी के 17वें ओवर में जब विराट कोहली स्टंप के पीछे से दौड़ते हुए आए और नवीन को देखकर कुछ इशारा किया तो इस पर अफगानिस्तान के नवीन भी उनके करीब आ गए और दोनों में बहस शुरू हो गई। इस बहस में विराट ने अपने जूते की तरफ भी इशारा किया और उसमें से मिट्टी निकाली। इसके आरसीबी के दिनेश कार्तिक नवीन को और अंपायर कोहली को दूर ले जाते हैं।
#LSGvRCB
Kohli says" that you don't even match my shoes Naveen
The King 👑
King Kohli Revenge 😡#LSGvsRCB #viratkholi #ViratKohli𓃵 #AnushkaSharma #gautamgambhir #IPL2023 #naveenulhaq KL Rahul Stoinis pic.twitter.com/UnQgkvKpyX— Kamal Malik (@KamalSi0071) May 1, 2023
इनसे भी हुई विराट कोहली की बहस
लखनऊ के अमित मिश्रा विराट कोहली को समझाने की कोशिश करते हैं तो विराट गुस्से में उनसे भी भिड़ गए। इसके बाद विराट को जब अंपायर समझा रहे होते हैं तो विराट नवीन की ओर इशारा करते हुए यह कहते हुए दिखाई देते हैं कि उसको समझाओ, उसको बोलो, मुझे नहीं। मैच के दौरान लखनऊ के खिलाड़ियों के आउट होने पर विराट ने बेहद गुस्से में जश्न मनाया था।
Naveen ul Haq is enough to match eye contact with kohli #LSGvsRCB #KlRahul #viratkohli pic.twitter.com/QI7V1nEANN
— Sonu (@Sonu_jat18) May 1, 2023
#ViratKohli This is the moment when whole fight started between Virat Kohli and LSG Gautam Gambhir
Amit Mishra
Naveen ul haq#LSGvsRCB pic.twitter.com/hkId1J33vY— Mehulsinh Vaghela (@LoneWarrior1109) May 1, 2023
इस दौरान भी जारी रहती है बहसबाजी
इसके बाद बीच-बीच में भी कोहली और नवीन के बीच बहसबाजी जारी रहती है। नवीन आउट हो जाते हैं और पवेलियन लौट जाते हैं। बैंगलोर की जीत के बाद जब दोनों टीमों के हाथ मिलाने की बारी आती है, तो लखनऊ की ओर से गंभीर से जब कोहली हाथ मिलाने की कोशिश करते हैं तो गंभीर अपना हाथ खींचते हुए दिखाई पड़े। इसके बाद कोहली आगे बढ़ते हैं और नवीन से हाथ मिलाते हैं। नवीन भी उनसे हाथ मिलाते हैं। इस पर कोहली कुछ बोलते हुए दिखाई पड़ते हैं। कोहली के बोलते ही नवीन भी ताव में आकर कुछ बोलते हैं। यहां भी दोनों के बीच बहस होती है। हालांकि, मैक्सवेल और हर्षल पटेल बीच बचाव करते हुए नवीन को आगे बढ़ने कहते हैं।
Why is Kohli sledging Naveen ul Haq? Kohli didn't expect Naveen ul haq to respond like that. Looks like Kohli got scaredpic.twitter.com/uarkpacxRJ
— mvrkguy (@mvrkguy) May 1, 2023
गौतम गंभीर और विराट कोहली भिड़े
बात यहीं तक नहीं रुकी। कोहली जब बाउंड्री के किनारे चल रहे होते हैं तो लखनऊ के काइल मेयर्स से उनसे बातचीत करने लगते हैं। इतनी देर में गंभीर आते हैं और मेयर्स को दूर ले जाते हैं और कोहली से बातचीत करने से मना करते हैं। इसके बाद गंभीर कुछ कहते हैं जिस पर कोहली उन्हें पास बुलाते हैं और उनसे बातचीत करने को कोशिश करते हैं। इस दौरान कोहली और गंभीर दोनों बेहद करीब आ जाते हैं और दोनों के बीच बहस देखने को मिलती है। हालांकि, इस वक्त कोहली ज्यादा शांत दिखाई पड़ते हैं। कोहली और गंभीर को वहां मौजूद अन्य खिलाड़ी और स्टाफ दूर करते हैं।
The full fight 😎
The best match till of this IPL 🔥🔥
Special thanks to Virat Kohli, Gautam Gambhir & Naveen ul haq 🔥😎#LSGvsRCB #ViratKohli𓃵 #gautamgambhir #naveenulhaq #IPL2023 pic.twitter.com/6fxIpaHYXx— Harshit👽 (@choleebhatureee) May 1, 2023
2013 में भी भिड़े थे कोहली और गौतम गंभीर
आईपीएल 2013 में भी दोनों भिड़ गए थे। तब मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया था। गंभीर तब केकेआर के कप्तान थे। इस मैच में जब कोहली आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे, तब दोनों में बहस हो गई थी। हालांकि, बाकी खिलाड़ियों ने कोहली और गंभीर को दूर किया था और मामला आगे नहीं बढ़ा था।
Another angle of the Virat Kohli vs Gautam Gambhir argument and Naveen Ul Haq having some with King Kohli too. #IPL2023 pic.twitter.com/gVLQXdNXsI
— Farid Khan (@_FaridKhan) May 1, 2023
You can see who started the fight pic.twitter.com/gzUi57VmYX
— 𝐊𝐨𝐡𝐥𝐢𝐧𝐚𝐭!𝟎𝐧_👑🚩 (@bholination) May 1, 2023
Naveen ul haq denied to talk with Kohli #ViratKohli #Gambhir #RCBVSLSG pic.twitter.com/227EBY4ry4
— aqqu who (@aq30__) May 1, 2023