- विवि की ग्रांट को छोड़ दें तो शायद कभी किसी मेयर ने विश्वविद्यालय में कोई विकास कराया हो, जिसे याद किया जा सके
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: शहर में इस समय निकाय चुनाव को लेकर चारों तरफ चर्चा चल रही है, जिसमें हमारा मेयर कैसा होना चाहिए? उसको लेकर अपनी-अपनी पसंद के प्रत्याशी को इस बार मेयर बनता देखना चाहते हैं। इसमें बुधवार को मेरठ कॉलेज मेरठ के छात्रों से बातचीत हुई कि वह कैसा मेयर बनता देखना चाहते हैं। उसको लेकर मेरठ कॉलेज मेरठ के परिसर में उनसे बातचीत की।
इस दौरान उन्होंने बताया कि मेयर छात्रों के हितों की बात करने वाला और साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में भी विकास के कार्य करने वाला होना चाहिए। छात्रों ने बेबाकी से कहा कि अब तक जितने भी मेयर बने हैं। शायद किसी ने शिक्षा के क्षेत्र में कोई विकास कार्य ऐसा कराया हो जिसे याद किया जा सके। इस बार ऐसा मेयर देखना चाहते हैं, जोकि खुद भी शिक्षित हो और महानगर में विकास के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में भी विकास करने वाला हो।
मेयर होना चाहिए शिक्षित
छात्र नेता विजित तालियान ने हमारा मेयर कैसा हो उस पर चर्चा करते हुये अपनी बात रखी। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेयर सबसे पहले शिक्षित होना चाहिए, तभी वह शिक्षा के क्षेत्र में कुछ विकास कर सकता है। इसके साथ ही निगम की निधि से विश्वविद्यालय में विकास कराने वाला होना चाहिए। उन्होंने बताया कि जहां तक मुझे याद है कि शायद ही अब तक के निवर्तमान मेयर में से किसी छात्र हित में कोई बड़ा काम किया हो या विश्वविद्यालय की यदि ग्रांट से होने वाले विकास कार्यों को छोड़ दिया तो निगम की निधि से कोई कार्य कराया हो।
बिना किसी भेदभाव से होना चाहिए विकास
छात्र नेता आकाश मोतला ने बताया कि मेयर का पद बहुत महत्वपूर्ण होता है और मेयर महानगर का प्रथम नागरिक होता है। मेयर को महानगर में सभी क्षेत्रों में बिना किसी भेदभाव के विकास करने वाला होना चाहिए। मेयर के द्वारा महानगर में विकास कार्य तो कराया जाते हैं, वह चाहे निर्माण संबधी हो या फिर साफ-सफाई एवं अन्य विकास कार्य शामिल हों, लेकिन छात्र हित एवं विश्वविद्यालय में शायद कभी किसी मेयर ने कोई विकास कार्य कराया हो।
महानगर में मेयर के द्वारा न तो अच्छे से सड़क निर्माण कराया जाता और न ही साफ-सफाई व्यवस्था में सुधार कराया जाता दिखाई देता है। यदि धरातल पर देखा जाये तो केवल रिकॉर्ड का कारम पूरा करने के लिये खानापूर्ति को निर्माण कराया जाता है। सड़कों में इतने गहरे गड्ढे दिखाई देते हैं कि यदि कोई स्कूटर या दोपहिया वाहन गिर जाये तो वाहन चालक का जिंदा बचना मुश्किल है।
महानगर में अनगिनत समस्याएं
प्रशांत ने बताया कि महानगर में वर्तमान में समस्याओं का अंबार है। एक तो नहीं यदि समस्याओं को गिनना शुरू करोगे तो गिनती भूल जायेगे। मेयर का सबसे महत्वपूर्ण कार्य साफ-सफाई,पेयजल आपूर्ति, पथ प्रकाश एवं महानगर का कूड़ा निस्तारण सही तरीके से करवाया जाये वह होता है।
इस समय महानगर में एक भी कार्य ऐसा नहीं है। जिसे संतोषजनक कहा जा सके। सड़कों पर गंदगी व कीचड़ पसरी रहती है और नाले चोक होने साथ दूषित पानी सड़कों पर जलभराव के रूप में जमा होता देखा जा सकता है। सड़कों पर जगह-जगह कूडेÞ के ढेर महानगर में विकास किस तरह से चल रहा है, उसकी दास्तां बयां कर रहे हैं।
छात्रों के हितों के लिए करें कार्य
छात्र दिव्यांशु ने बताया कि मेयर ऐसा होना चाहिए जोकि खुद भी शिक्षित हो और शिक्षा के क्षेत्र में विकास करने वाला हो। वह छात्रों के हितों के लिये कार्य करे ताकि छात्रों को लगे की उनकी समस्या सुनने वाला कोई मेयर बना है। अब तक जो भी मेयर बने हैं, उन्होंने शायद कभी छात्रों के हित में कोई बड़ा कार्य किया हो। जो महानगर में मूलभूत सुविधाएं होनी चाहिए जोकि मेयर के अधिकार क्षेत्र में आती है,
उन योजनाओं का धरातल पर सही तरह से विकास कराया हो। अब तक जो मेयर बने हैं, उनमें किसी के द्वारा शायद छात्र हित में कोई बड़ा कार्य करते देखा गया हो। वह चाहते हैं, जो भी मेयर बने वह शिक्षा के क्षेत्र में विकास करने वाला होना चाहिए। इसके साथ छात्र रितिक, तरुण, छात्र नेता तरुण सहरावत, प्रियांशु मलिक ,गुलशन, अभिषेक आदि ने भी मेयर कैसा हो उस पर अपने विचार साझा किये।