Friday, February 21, 2025
- Advertisement -

शोरूम मालिक और पत्नी का ड्रामा सड़क पर

  • एलीगेंट होंडा शोरूम मालिक ने घर में की तोड़फोड़, पत्नी को पीटा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: मेडिकल क्षेत्र न्यू आर्य नगर कालोनी में पति-पत्नी और वो के बीच फैमिली ड्रामा चला। पति और उसकी प्रेमिका ने कुछ युवकों संग मकान में तोड़फोड़ कर कब्जा क र लिया। हंगामे और तोड़फोड़ का विरोध करने पर एक युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही थाना मेडिकल पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले गई।

अंसल कालोनी निवासी आशीष चौधरी एलीगेंट होंडा शोरूम के मालिक हैं। उनका पत्नी मीनाक्षी चौधरी के साथ काफी समय से कोर्ट में तलाक को लेकर विवाद चल रहा है। शोरूम मालिक आशीष चौधरी की पत्नी मीनाक्षी चौधरी अपनी एक बेटी और बेटे के साथ न्यू आर्य नगर कालोनी में रहती हैं। मीनाक्षी चौधरी न्यू आर्य नगर की जिस कोठी में रहती है। उसकी कीमत करोड़ से अधिक की है। आशीष चौधरी ने पत्नी के साथ विवाद के चलते दूसरी शादी रचा ली थी।

17 5

दूसरी पत्नी से दो साल का बेटा है। दोपहर शोरूम मालिक आशीष चौधरी और उनके साथ सौरभ भल्ला, अनु चौधरी, सदीप शर्मा व दो अन्य अज्ञात युवक न्यू आर्य नगर पहुंचे। आशीष चौधरी ने वहां पहुंचते ही कोठी पर कब्जा करने का प्रयास कर खिड़की में तोड़फोड़ कर दी। विरोध करने पर घर में मौजूद पीयूष गोयल के साथ मारपीट की। हंगामे की सूचना पर थाना मेडिकल पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों से बातचीत की।

उधर, शोरूम मालिक ने जमकर हंगामा काटा और कोठी को अपना बताते हुए कब्जे का प्रयास किया। हंगामे पर पुलिस शोरूम मालिक को कोठी से बाहर घसीटते हुए ले आई। इस दौरान पति-पत्नी और वो के बीच हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा। सूचना के बाद पुलिस बाद में दोनों पक्षों को थाने ले गई। मीनाक्षी ने थाने में अपने पति आशीष चौधरी पर गंभीर आरोप लगाये।

18 6

उन्होंने कहा कि जिस लड़की को अपनी पत्नी बनाकर आशीष ने रखा है। वह उसकी बेटी की उम्र की है। कोठी पर अपना हक जमाते हुए आशीष और उसकी पत्नी मीनाक्षी काफी देर तक पुलिस के सामने हंगामा करता रहे। अंत में पुलिस ने दोनों पक्षों से वार्ता कर आपसी समझौता करा दिया। वहीं, एडवोकेट राम कुमार शर्मा ने बताया कि आज दोनों पति-पत्नियों का परिवार न्यायालय में मुकदमा था।

जिसमें कोर्ट ने 65000 हजार रुपये आशीष को कोर्ट में जमा करने का आदेश दिया था। उसके बाद आशीष वहां से भाग कर उक्त मकान पर अपने साथियों के साथ आ गया। जब मीनाक्षी अपने घर वापस आई तो उस पर जान लेवा हमला किया गया।

उधम सिंह के शार्प शूटर सुनील भगत की संपत्ति कुर्क

सरूरपुर: जेल में बंद कुख्यात उधम सिंह के दाएं हाथ और शूटर सुनील भगत कि गुरुवार को गैंगस्टर के मामले में बागपत पुलिस ने जिलाधिकारी के आदेश पर संपत्ति कुर्क करके नोटिस चस्पा करा दिया। बागपत के थाना सिंघावली अहीर की पुलिस सरूरपुर पुलिस के साथ में कस्बा करनावल में उधम सिंह के शार्प शूटर माने जाने वाले सुनील भगत के कस्बा करनावल स्थित मकान पर नोटिस चस्पा करते हुए बताया कि जिला अधिकारी बागपत कोर्ट में वाद संख्या 574/2023 धारा 14/1 उत्तर प्रदेश गिरोह बंद समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत लगभग 22 लाख रुपये की कीमत के मकान पर नोटिस चस्पा करते हुए संपत्ति कुर्क कर तहसीलदार सरधना नटवर सिंह के सुपुर्द कर दी गई।

पुलिस ने बताया कि उधम सिंह के शूटर और गैंगस्टर में वांछित चल रहे सुनील भगत की संपत्ति को बागपत थाने की सिंघावली अहीर की पुलिस ने कुर्क करते हुए मकान और खेत की जमीन पर नोटिस चस्पा करते हुए यह संपत्ति कुर्क करके तहसीलदार के सुपुर्द कर दी गई है। जो अब सरकारी संपत्ति कहलाएंगी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने यह कार्रवाई की। इलेक्शन के वक्त पर कार्य की गई कार्रवाई को लेकर कस्बे में एक बार हड़कंप मच गया। हालांकि बाद में पता चलने पर लोगों ने जहां राहत की सांस ली। वहीं, सुनील भगत की संपत्ति कुर्क होने पर कस्बे में दहशत का माहौल भी बना रहा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: धामपुर में दो बाइकों की भिड़ंत, एक की मौत, दो गंभीर घायल

जनवाणी संवाददाता | धामपुर: थाना धामपुर क्षेत्र के नहटौर रोड...

Bijnor News: बीस साल बाद मिला लापता नाजिम, परिवार में खुशी की लहर

जनवाणी संवाददाता | धामपुर: बीस साल पहले लापता हुआ बगदाद...

Bijnor News: रोडवेज बस और बाइक की जोरदार भिड़ंत, हादसे में दो लोगों की मौत

जनवाणी संवाददाता | चांदपुर: नूरपुर मार्ग स्थित भगवंत कालेज के...
spot_imgspot_img