Sunday, May 25, 2025
- Advertisement -

चपरासी के बेटे ने क्रिकेट कोच को मरवाई गोली, मां के साथ अवैध संबंध के चलते दशकों से थी प्रतिहिंसा की भावना

जनवाणी संवाददाता |

लखनऊ: वाराणसी में डीएवी कॉलेज में रहे चपरासी के बेटे ने उसी कालेज में क्रिकेट कोच को गोली मारकर हत्या करने का प्रयास किया। ये वारदात दिन दहाड़े डीएवी कॉलेज के प्ले ग्राउंड में किया गया। पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी रामजी दुबे उर्फ रामू अपनी माँ के साथ कई वर्ष पहले हुए शोषण का बदला लेने के लिए यह कदम उठाया। हालांकि क्रिकेट कोच रामलाल को जान का खतरा फिलहाल नहीं है।

आपको बता दें कि जनपद वाराणसी के डीएवी इंटर कॉलेज के खेल मैदान में क्रिकेट कोच रामलाल यादव उर्फ दादा की गोली मार कर हत्या करने का प्रयास करने की घटना में शामिल पांच आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। मुख्य आरोपी खजुरी निवासी रामजी दुबे उर्फ रामू ने बताया कि वह क्रिकेट कोच द्वारा उसकी मां के साथ की गई ज्यादती का बदला लेने के लिए उसकी हत्या की नीयत से गोली मरवाया था।

प्रकरण में रामजी दुबे के अलावा पक्की बाजार के मोहम्मद नदीम खान व मोहम्मद नसीम कुरैशी, शिवपुर क्षेत्र की अशोकपुरम कॉलोनी के प्रभात दास उर्फ छोटू और पहड़िया क्षेत्र की गणपति नगर कॉलोनी के मनीष सिंह को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से एक देसी पिस्टल, तीन तमंचा, 20 कारतूस और नौ मैगजीन बरामद की गई। असलहे इकट्ठा करने के लिए मोटी रकम भी खर्च की गई थी। इसके बाद नशेड़ियों से संपर्क किया गया ताकि घटना को अंजाम दिया जा सके।

बीते एक मई की सुबह डीएवी इंटर कॉलेज के खेल मैदान में बदमाशों ने कबीराचौरा निवासी क्रिकेट कोच रामलाल यादव को गोली मार दी थी। अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं अपराध) संतोष कुमार सिंह ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए इंस्पेक्टर कोतवाली अश्वनी कुमार चतुर्वेदी, सर्विलांस प्रभारी अंजनी कुमार पांडेय और दरोगा मनीष मिश्र, अभिषेक कुमार व आदित्य मिश्र की टीम गठित की गई थी।

खेल मैदान के इर्दगिर्द के इलाके के 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई और सर्विलांस की मदद ली गई। सबसे पहले शनिवार को पक्की बाजार निवासी ऑटो चालक मिर्जा अफजल पकड़ा गया। पूछताछ में उससे मिली जानकारी के आधार पर अन्य पांच आरोपियों को पकड़ा गया। अफजल को शनिवार को ही न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया था

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Muzaffarnagar News: मुठभेड़ में तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार, घायल अवस्था में भेजा अस्पताल

जनवाणी संवाददाता |मुजफ्फरनगर: थाना मंसूरपुर पुलिस ने शनिवार देर...

The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा शो का तीसरा सीजन जल्द होगा स्ट्रीम, इस बार दिखेंगे कई बड़े चेहरे

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img