जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज सोमवार को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने ‘गो फर्स्ट’ द्वारा आईबीसी के तहत उड़ानों को अचानक रद्द करने और कॉर्पोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया शुरू करने के मद्देनजर, डीजीसीए ने विमान नियम, 1937 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत गो फर्स्ट को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
डीजीसीए ने सुरक्षित, कुशल और विश्वसनीय तरीके से सेवा के संचालन को जारी रखने में उनकी विफलता के लिए यह नोटिस जारी किया है।
In view of the sudden cancellation of flights and initiation of corporate insolvency resolution process under IBC by Go Airlines (India) Limited (Go First), DGCA has issued a show cause notice to Go First under the relevant provisions of the Aircraft Rules, 1937, for their… pic.twitter.com/rkUkuEeW8d
— ANI (@ANI) May 8, 2023