- Advertisement -
नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। क्या आपको टेबल मैनर्स का ज्ञान है? अगर नहीं तो आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कुछ खास बातें। दोस्तों घर पर तो हम टेबल मैनर्स का ख्याल रखते हैं पर ऑफिस में हम उन आदतों पर ध्यान नहीं देते। तो चलिए जानते हैं क्या हैं वह अच्छी आदतें…
-
सबसे पहले लंच टाइमिंग पर ही लंच करें और कोशिश करें टीम के साथ मिल जुलकर खाएं।
-
दूसरा आप वर्क डेस्क पर लंच करके उसे गंदा ना करें। कैफेटेरिया या पैंट्री में ही खाना खाएं।
-
खाना गर्म करके खाने ना लग जाएं, बल्कि सभी का इंतज़ार करें।
-
खाना खाने से पहले हाथ ज़रूर धोएं और नैपकीन या रूमाल का इस्तेमाल करें।
-
आपको बता दें कि, अपने कलीग्स के साथ अपना खाना ज़रूर शेयर करें। पर जूठा खाने और खिलाने से बचें और हाथों की बजाए साफ चम्मच का इस्तेमाल करें। सबसे महत्वपूर्ण बात खाना खाते समय आवाज़ ना करें, इससे बचने के लिए छोटे-छोटे निवाले लें।
-
याद रहे कि खाने से बाद प्लेट्स और बाकी बर्तन को उनकी सही जगह पर रखें और अगर टेबल पर कुछ गिर गया है तो साफ ज़रूर कर दें।
What’s your Reaction?
+1
+1
2
+1
+1
+1
+1
+1
- Advertisement -