Thursday, May 29, 2025
- Advertisement -

कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में छात्र संसद का गठन

जनवाणी संवाददाता |

गंगोह: कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में छात्र संसद का गठन किया गया। चुने गए छात्र-छात्राओं को विद्यालय की प्रबंध समिति व प्रधानाचाय द्वारा शपथ ग्रहण कराई गई।

प्रबंध समिति से वरुण गर्ग, नीरज गोयल, स्वाति गर्ग व विद्यालय की प्रधानाचार्य पूनम शर्मा ने छात्र-छात्राओं को शपथ ग्रहण कराई।

अतिथियों ने बच्चों को सेशेज एवं वेजेस पहनाए। संसद में हेड ब्वाय जुबेर, हेड गर्ल हबीबा, वाइस हेड ब्वाय शोएब, वाइस हेड गर्ल आर्या बिंदल, ब्रह्मपुत्र हाउस कैप्टन लक्षिका गौतम, जसप्रीत कौर, गंगा हाउस कैप्टन प्रिया चैधरी, श्रद्धा गुप्ता, कावेरी हाउस कैप्टन आरजू सैनी, अवनी गुप्ता, नर्मदा हाउस कैप्टन नम्रस नवाब, तनवी गुप्ता के साथ स्कूल में बनाए गए विभिन्न क्लबों के प्रेसिडेंट साइंस क्लब सूरज सैनी, स्पोट्र्स क्लब हिमांशी सैनी, मैथ्स क्लब तन्वी, लिटरेसी क्लब श्रेया चैधरी, इको क्लब और कल्चरल क्लब वंशिका लाहौत ने भी शपथ ग्रहण कर अपने वेजेस प्राप्त किए। बच्चों ने अपने वक्तव्य में जिम्मेदारी वहन करने तथा नियमों का पालन करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर प्रधानाचार्य पूनम शर्मा ने सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी और जीवन में अग्रसर होने की शुभकामनाएं देते हुए बड़ी मेहनत और निष्ठा के साथ अपने कार्यों को निभाने का आह्वान किया।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: सहारनपुर पुलिस की हुई वाहन चोरों से मुठभेड़ गोली लगने से एक बदमाश घायल

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: कुतुबशेर थाना पुलिस की शातिर वाहन...
spot_imgspot_img