Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsSaharanpurथैलेसीमिया पीड़ितों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन

थैलेसीमिया पीड़ितों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

रामपुर मनिहारिन: विश्व थैलेसीमिया दिवस के उपलक्ष में थैलेसीमिया पीड़ितों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया, रक्तदान करने वाले लोगों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कस्बे में पीठ बाजार में शुभम चौधरी के यहां विश्व थैलेसीमिया दिवस के उपलक्ष में आई ड्रीम टू ट्रस्ट एनजीओ द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन भाजपा नेता पूर्व चेयरपर्सन प्रतिनिधि प्रदीप चौधरी ने किया।शिविर में थैलेसीमिया पीड़ितों के लिए लोगों ने बढ़चढ़ कर रक्तदान किया।

शिविर आयोजक आई ड्रीम टू ट्रस्ट एनजीओ संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजन चौधरी ने बताया की थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को हर 15 से 20 दिनों में रक्त चढ़वाना पड़ता है, यदि उन्हें समय पर रक्त ना मिले तो उनकी जान जा सकती है इसी लिए संस्था जगह जगह रक्तदान शिविर का आयोजन करती है।

मुख्य अतिथि पूर्व चेयरपर्सन प्रतिनिधि प्रदीप चौधरी ने कहा संस्था जनहित में अच्छे कार्य कर रही है ऐसे कार्य में सभी लोगों को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। शिविर में रक्त एसबीडी ब्लड बैंक जिला अस्पताल सहारनपुर के लिए एकत्रित किया गया।

शिविर में सभी रक्तदाताओं को सम्मानपत्र देकर सम्मानित किया गया। शिविर में गगन चौहान जिला अध्यक्ष अनुज शर्मा जिला महासचिव, अमरदीप जिला उपाध्यक्ष, रोहित कुमार जिला अध्यक्ष मुजफ्फरनगर, डॉ० वीके दत्त मेडिकल ऑफिसर , मो० जुनैद काउंसलर एसबीडी ब्लड बैंक आबिद हुसैन, रेणुका बैरेट स्टाफ नर्स, आबिद हुसैन पीआरओ एसबीडी ब्लड बैंक , शुभम चौधरी, सोनू, चौधरी, अंकित चौधरी, बिलाल एहमान, मोनू आदि का सहयोग रहा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments