Tuesday, January 7, 2025
- Advertisement -

दैनिक जनवाणी लाइव: हापुड़ जिले में तीन बजे तक 42 प्रतिशत हुआ मतदान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन और स्वागत है। यूपी में नगर निकाय चुनाव में आज गुरूवार को दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है। यूपी नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 38 जिलों में मतदान जारी है। इस चरण के लिए 370 निकायों के लिए 6929 विभिन्न पदों पर 39146 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन सभी का भाग्य आज ईवीएम और मतपेटिकाओं में बंद होगा।

हापुड़ जिले में तीन बजे तक 42 प्रतिशत हुआ मतदान

हापुड़ जिले में निकाय चुनाव के लिए मतदाता बढ़-चढ़कर अपने मतों का इस्तेमाल कर रहे हैं। जिले में सुबह 7:00 बजे से वोटिंग शुरू हो गई। दोपहर 3:00 बजे तक का जनपद में 53 प्रतिशत मतदान हुआ। इससे पहले दोपहर 1:00 बजे तक का मतदान का आंकड़ा लगभग 42 प्रतिशत था। पुलिस प्रशासन की सख्ती के चलते पुलिस ने 20 फर्जी मतदाताओं को हिरासत में लिया गया है।

मेरठ जिले के मोदीपुरम में फर्जी वोटिंग को लेकर हुई तकरार

79

मेरठ जिले में मोदीपुरम के पल्लवपुरम में भाजपा समर्थक और अन्य लोगों में फर्जी वोट डालने को लेकर तकरार हो गई। बताया गया कि निर्दलीय प्रत्याशी के भाई व एक अन्य युवक द्वारा फर्जी वोट डालने को लेकर आपस में भिड़ गए, जिसके चलते वहां का हंगामा हो गया। वहीं, हंगामे के बीच दोनों में हाथापाई हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में ले लिया।

उधम की बेटी को चीफ एजेंट होने के बाद भी पुलिस ने खदेड़ा

मेरठ जिले के करनावल में निवर्तमान चेयरपर्सन अध्यक्ष पुष्पा देवी की पुत्री और उधम सिंह की बेटी खुशबू को पुलिस ने चीफ एजेंट होने के बाद भी बूथ में घुसने नहीं दिया। एसपी क्राइम ने खदेड़ कर बाहर निकाला। चेतावनी जारी करते हुए बूथ के अंदर नहीं घुसने देने की हिदायत दी। इसे लेकर उधम सिंह की बेटी ने मीडिया से बातचीत करते हुए आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन भेदभाव के साथ काम कर रहा है। खुशबू ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि पुलिस अन्य चीफ एजेंट को बूथ के अंदर आने जाने दे रही है, लेकिन उन्हें टारगेट बनाकर बार-बार बाहर खदेड़ दिया जाता है। इसे लेकर खुशबू ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है।

मेरठ में तीन बजे तक 41.49 प्रतिशत मतदान

मेरठ में दोपहर तीन बजे तक कुल मतदान प्रतिशत 41.49 रहा। जिले में 27.72 फीसदी मतदान हुआ है जिसमें निगम का 25.63 फीसदी है। वहीं, किठौर में 45.71, हर्रा में 43.39 और खरखौदा में 42.93 फीसदी मतदान हो चुका है। जिले में दोपहर एक बजे तक 1610871 मतदाताओं में से 446469 मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं।

बागपत में तीन बजे तक 53.96 प्रतिशत मतदान

बागपत जिले में नगर निकाय चुनाव के दौरान तीन बजे तक मतदान की स्थिति इस प्रकार रही। कुल मतदान 53.96 प्रतिशत तक रही।

बड़ौत: 43.3 प्रतिशत
बागपत: 53.78 प्रतिशत
खेकड़ा: 56.09 प्रतिशत
दोघट: 57 प्रतिशत
टीकरी: 58.5 प्रतिशत
अमीनगर सराय: 67 प्रतिशत
टटीरी: 53.5 प्रतिशत
रटौल: 53.35 प्रतिशत
छपरौली: 50 प्रतिशत

मेरठ में पूर्व सांसद मुनकाद अली ने किया मतदान

76 1

बसपा के पूर्व राज्यसभा सांसद मुनकाद अली ने मेरठ जिले में किठौर के गांधी मेमोरियल इंटर कॉलेज में वार्ड 15 के बूथ 28 पर अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान किया।

सपा विधायक अतुल प्रधान ने चुनाव आयोग से की ​यह शिकायत

70

मेरठ में सपा विधायक अतुल प्रधान ने आरोप लगाया है कि सत्ताधारी नेताओं के इशारे पर फर्जी वोटिंग हो रही है। उन्होंने फतेहउल्लापुर के 3 बूथों पर फर्जी मतदान का आरोप लगाया। वार्ड 55 के बूथ 661, 662, 672 पर फर्जी मतदान का आरोप लगाते हुए उन्होंने चौकी इंचार्ज नीरज बघेल पर चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में सपा विधायक अतुल प्रधान ने ट्विटर पर चुनाव आयोग से शिकायत भी की है।

किठौर में रालोद-बसपा प्रत्याशी पति को पुलिस ने थाने बैठाया

69

मेरठ जिले के किठौर पुलिस ने रालोद-बसपा प्रत्याशी के पतियों को थाने में बैठा लिया। वहीं रेलवे रोड पर पुलिस ने सपा नेता सज्जू को हिरासत में ले लिया और करीब एक घंटे बाद छोड़ा। पूर्वा अहिरान कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में वोट देने पहुंचे लोगों का नाम न होने से वे नाराज हो गए और हंगामा कर दिया। अधिकारी समझाने में जुटे हैं।

भाजपा मेयर कैंडिडेट व समर्थकों की RLD प्रत्याशी से कहासुनी

68

भाजपा मेयर प्रत्याशी व समर्थकों ने रालोद प्रत्याशियों पर लगाए आरोप
मेरठ के कंकरखेड़ा के तक्षशिला स्कूल पर भाजपा मेयर प्रत्याशी हरिकांत अहलूवालिया, पंडित सुनील व एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज ने रालोद प्रत्याशियों पर वोटरों को वोट डालने से रोकने का आरोप लगाया है। जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर कहासुनी भी हो गई। भाजपा नेताओं ने एसएसपी को मामले की जानकारी दी है। फिलहाल अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।


मंडलायुक्त मेरठ मंडल ने किया निरीक्षण

67 3

गाजियाबाद कमिश्नरेट के नगर निकाय चुनाव में मतदान को लेकर मंडलायुक्त मेरठ मंडल सेल्वा कुमारी जे0, अपर पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार पी0 एवं मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक मतदान केंद्रों पर स्थलीय निरीक्षण करने के लिए पहुंचे।


हापुड़ जिले में 11: 00 बजे 28.04 प्रतिशत मतदान

हापुड़ नगर पालिका 22.0
पिलखुवा नगर पालिका 26.78
गढ़मुक्तेश्वर नगरपालिका 27.63
बाबूगढ़ नगर पंचायत 35.78

गौतमबुद्ध नगर में सुबह 11 बजे 28.23 प्रतिशत हुआ

जेवर: 29.27%
जहांगीरपुर: 29.2%
बिलासपुर: 31.5%
दनकौर: 27%
दादरी नगर पालिका: 23.48%

वोट डालने जा रही महिला को रोडवेज ने मारी टक्कर, मौत

दादरी में वोट डालने जा रही 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग महिला की मौके पर मौत हो गई। वहीं, दनकौर के रहने वाले अनीत ने फर्जी मतदान का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि उसके आने से पहले ही उसकी वोट डाल दी गई।

दादरी विधायक तेजपाल ने किया आचार संहिता का उल्लंघन

64

सपा ने दादरी में पुलिस पर सपा समर्थित बूथों पर मतदाताओं को आईडी प्रूफ़ के नाम पर परेशान करने का आरोप लगाया है। मिहिर भोज बालिका इंटर कॉलेज में मुख्य गेट पर ही मतदाताओं की पर्ची और आईडी की जांच की जा रही है। दादरी विधायक तेजपाल नागर ने आचार संहिता का उल्लंघन किया। वह मतदान केंद्रों पर अपने समर्थकों के साथ घूमते हुए दिखाई दिए।

अलीगढ़ में 11 बजे तक 18.19 प्रतिशत मतदान

अलीगढ़ में सुबह 11 बजे तक मतदान प्रतिशत 18.19 हुआ है। नगर निगम में जहां 9 बजे तक 6 प्रतिशत मतदान हुआ था, वहीं अब 11 बजे तक 15.9 मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा मतदान पिलखना नगर पंचायत में 29.99 प्रतिशत हुआ है।

नगर निगम-अलीगढ़ 15.9
नगर पालिका परिषद्-अतरौली 24
नगर पालिका परिषद्-खैर 22.6
नगर पंचायत-इगलास 28
नगर पंचायत-कौडियागंज 28
नगर पंचायत-गभाना 22.99
नगर पंचायत-चण्डौस 24.99
नगर पंचायत-छर्रा 30
नगर पंचायत-जट्टारी 28
नगर पंचायत-जलाली 26.99
नगर पंचायत-जवॉ सिकन्दरपुर 25
नगर पंचायत-पिलखना 29.99
नगर पंचायत-पिसावा 25
नगर पंचायत-बरौली 25
नगर पंचायत-बेसवां 20
नगर पंचायत-मडराक 21.33
नगर पंचायत-विजयगढ 24.99
नगर पंचायत-हरदुआगंज 25

11 बजे तक 23.56 प्रतिशत हुआ मतदान

सिद्धार्थनगर में दो नगर पालिका और नगर पंचायत क्षेत्रों में मतदान जारी है। सुबह 9:00 से 11:00 के बीच हुए मतदान आंकड़ों के मुताबिक 22. 95 प्रतिशत हुआ है। प्रशासन ने यह आंकड़ा जारी किया है। नगरपालिका सिद्धार्थनगर 19.91 प्रतिशत, बांसी 26.06 प्रतिशत, नगर पंचायत डुमरियागंज 25.32, बढ़नी चाफा 26.03, भारतभारी 21.86, बिस्कोहर 23.31, इटवा 26.03, शोहरतगढ़ 20.72, बढ़नी 15.40, कपिलवस्तु 22.08, उसका बाजार 23.32 प्रतशित मतदान हुआ है।

शाहजहांपुर में 11 बजे तक वोट प्रतिशत

1.शाहजहांपुर नगर निगम – 17.20
2. पुवायां नगर पालिका- 25. 50
3. तिलहर नगर पालिका-26.50
4. जलालाबाद नगर पालिका- 24.20
5. कलान नगर पंचायत- 18.33
6. नगर पंचायत खुदागंज- 26.65
7. नगर पंचायत खुटार- 30.00
8. नगर पंचायत बंडा- 20.40
9. नगर पंचायत कांट- 28.50
10. नगर पंचायत कटरा-19.20
11. नगर पंचायत अल्हागंज- 27.10
12. नगर पंचायत निगोही- 26.20
कुल मतदान – 20.65

हाथरस में 11 बजे तक कुल 21.21 प्रतिशत मतदान

हाथरस में 11 बजे तक कुल 21.21 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे ज्यादा मतदान हसायन नगर पंचायत में 35.62 हुआ और सबसे कम मतदान सहपऊ नगर पंचायत में 18.18 रहा। अब लगातार मतदान प्रतिशत बढ़ रहा है।


केंद्रीय मंत्री व मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने किया मतदान

63

मिर्जापुर में केंद्रीय मंत्री व मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने मतदान किया। बुलंदशहर के खुर्जा के जेएएस इंटर कॉलेज मतदान केंद्र पर व्हीलचेयर खराब पड़ी है। वृद्ध और दिव्यांग लोगों को परेशानी हो रही है।


ससुराल विदा होने से पूर्व नवविवाहिता ने किया मतदान

62

पीलीभीत की नगर पंचायत कलीनगर की वार्ड नंबर चार निवासी सरिता की बुधवार रात मझोला के पोनीगंज से शादी हुई। बृहस्पतिवार को विदाई होनी थी। सरिता ने मतदान की अहमियत को गंभीरता से लिया। ससुराल विदा होने से पूर्व बृहस्पतिवार सुबह सरिता ने कलीनगर के प्राथमिक विद्यालय नंबर एक में मतदान किया। मतदान कर सरिता काफी उत्साहित दिखीं। इसके बाद परिजनों ने खुशी-खुशी सरिता को विदाई दी। विदाई से पहले पंचायत के चुनाव में मतदान में भागीदारी चर्चा का विषय बनी रही।


सपा प्रत्याशी अर्चना पांडा फूट फूटकर रोईं

61

बुलंदशहर में समाजवादी पार्टी से नगर पालिका अध्यक्ष पद की प्रत्याशी अर्चना पांड़ा फूट फूटकर रोती दिखाई दीं। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। नगर के यमुनापुरम स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल पर बनाए गए मतदान केंद का यह मामला बताया जा रहा है। प्रत्याशी के रोने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बुलंदशहर: 17 निकायों में 11 बजे तक 27.42 प्रतिशत मतदान

बुलंदशहर नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है। सुबह नौ बजे तक नौ नगर पालिका और आठ नगर पंचायतों के लिए 27.42 प्रतिशत मतदान पूरा हुआ है। जिनमें बुलदंशहर में 27.01, खुर्जा में 24.89, जहांगीराबाद में 28.73, शिकारपुर में 30.75, स्याना में 27.44, गुलावठी में 21.77, अनूपशहर में 25.40, डिबाई में 26.64, सिकंदराबाद में 21.72, खानपुर में 33.44 पहासू 28.07, औरंगाबाद में 31.40, नरौरा में 20.07, छतारी में 30.00, बीबीनगर में 29.55, बुगरासी में 30.15 और ककोड़ में 33.20 प्रतिशत मतदान हुआ है।


डॉक्टर सरोजनी अग्रवाल ने परिवार के साथ किया मतदान

59 4

मेरठ शहर के फेम चिकित्सक डॉक्टर सरोजनी अग्रवाल ने अपने परिवार के साथ मतदान किया।


कांता कर्दम ने परिवार के साथ किया मतदान

58 4

मेरठ शहर से भाजपा नेत्री कांता कर्दम ने अपने परिवार के साथ मतदान किया।


सपा विधायक रफीक अंसारी ने अपने परिवार के साथ किया मतदान

57 1

मेरठ शहर से सपा विधायक रफीक अंसारी ने अपने परिवार के साथ मतदान किया।


पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर ने किया मतदान

56 4

किठौर के मोहल्ला जलालुद्दीनपुरा में वार्ड संख्या 11 की बूथ 21 पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर ने मतदान किया।


ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर ने पत्नी संग किए मतदान

51 4

मेरठ शहर में गढ़ रोड स्थित डॉक्टर आंबेडकर इंटर कॉलेज में बूथ पर प्रदेश सरकार के ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर अपनी पत्नी के साथ मतदान किए।


मेरठ जिले की सरधना नगर क्षेत्र में अब तक सबसे सुस्त रहा मतदान

पहले दो घंटे में सरधना नगर पालिका क्षेत्र में मतदान की गति सबसे धीमी रही। इस दौरान मात्र 9.73 फीसदी ही वोटर घरों से बाहर निकलकर अपने मताधिकार का प्रयोग किए।


मेरठ जिले की किला परीक्षितगढ़ में अब तक सबसे तेज मतदान

मेरठ जिले की किला परीक्षितगढ़ नगर पंचायत में मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। मतदान स्थलों पर सुबह से ही मतदाताओं की भारी भीड़ नजर आ रही है। पहले दो घंटे में अब तक सबसे तेज मतदान 14 प्रतिशत परीक्षितगढ़ में होने की सूचना मिल रही है। चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए भारी संख्या पुलिस मौजूद है।


राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेई ने पत्नी संग किया मतदान

43 6

मेरठ शहर में स्थित बुढ़ाना गेट आर्य कन्या इण्टर कॉलेज में अपनी पत्नी के साथ भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेई ने मतदान किया।


मेरठ जिले की किला परीक्षितगढ़ नगर पंचायत में 13 फीसदी वोटिंग की खबर

41 6

मेरठ जिले की किला परीक्षितगढ़ नगर पंचायत में मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। मतदान स्थलों पर सुबह से ही मतदाताओं की भारी भीड़ नजर आ रही है। फिलहाल परीक्षितगढ़ में सुबह नौ तक 13 प्रतिशत मतदान होने की सूचना मिल रही है। चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए भारी संख्या पुलिस मौजूद है।


मेरठ हापुड़ से भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने मतदान किया 

40 6

मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद राजेंद्र अग्रवाल अपने परिवार के साथ अपना वोट कास्ट किया।


मेरठ हापुड़ से भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल मतदान करने पहुंचे

39 7

मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद राजेंद्र अग्रवाल अपने परिवार के साथ अपना वोट कास्ट करने लिए निकले हैं।


मेरठ कैंट विधायक, सपा मेयर प्रत्याशी और एमएलए अतुल प्रधान ने डाले वोट

38 8

मेरठ कैंट से भाजपा विधायक अमित अग्रवाल ने एक तरफ जहां अपना वोट कास्ट किया। तो वहीं मेरठ मेयर पद की सपा प्रत्याशी सीमा प्रधान ने भी मतदान केंद्र पर जाकर अपना वोट दिया। दूसरी ओर सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान ने भी मतदान किया।


इन बूथों की ईवीएम मशीन हुई खराब

बूथ नंबर 515 नगला ताशी, बूथ नंबर 614 नगला बट्टू, बूथ नंबर 29 मलियाना और बूथ नंबर 360 एनएएस कालेज में ईवीएम मशीन खराब होने से मतदान कुछ देर के लिए प्रभावित हुआ।


हिंदू बाहुल्य क्षेत्र फूल बाग कॉलोनी और सूरजकुंड पर जिला उद्योग केंद्र में मतदान केंद्र पर मतदाता पहुंचे शुरू हो गए हैं। तो वहीं मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में लंबी लाइन सुबह ही लग गई है। बड़ी संख्या में मुस्लिम मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए लाइन में लगे हुए हैं।

34 7

निर्धारित दूरी पर राजनीतिक दलों ने अपने बस्ते लगाए हुए हैं। शहरभर में मतदान केंद्रों के साथ-साथ मुख्य मार्ग और चौराहों पर भी भारी पुलिस बल तैनात है। सूरजकुंड पर संक्रमित अस्पताल स्थित रैन बसेरे में मतदान केंद्र पर भी मतदाताओं की लाइन देखने को मिली।

29 3

इसके अलावा बुढ़ाना गेट पर भी मतदान केंद्र पर मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला। ब्रह्मपुरी क्षेत्र में नगर निगम के सरदार पटेल स्कूल में भी मतदाताओं की भीड़ देखने को मिल रही है।

मतदान शुरू होने पर मेरठ में मतदाताओं का बूथों पर पहुंचना शुरू हो गया। कई जगह वर्क पर निकले मतदाता पहले मतदान करने के बाद पार्क पहुंचे और योगा व व्यायाम में जुट गए।

24 घंटे खुला रहेगा कंट्रोल रूम

जिले में 57 निर्वाचन अधिकारी, 89 सहायक निर्वाचन अधिकारी, 38 जोनल मजिस्ट्रेट व 154 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। मतदान दिवस पर सार्वजनिक अवकाश है। बूथों पर भीड़ जमा नहीं होने दी जाएगी। 24 घंटे कंट्रोल रूम खुला रहेगा। निर्वाचन से संबंधित सूचनाएं कंट्रोल रूम में मतदाता दे सकते हैं।

महिलाओं के लिए बनाए गए हैं पिंक बूथ

30 3

मेरठ जिले के 316 वार्ड में 503 पोलिंग स्टेशन के 1480 बूथ पर 1609831 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। डीएम दीपक मीणा ने बताया कि लोगों की सुगमता के लिए मतदान बूथों पर हर संभव सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। महिलाओं को परेशानी से बचाने के लिए सभी निकायों में पिंक बूथ बनाए गए हैं, यहां महिला कर्मियों और महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। पोलिंग बूथ पर रैंप, पेयजल, डस्टबिन और साफ-सफाई की व्यवस्था है।

16 लाख मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग

32 4

मेरठ जिले के 316 वार्ड में 503 पोलिंग स्टेशन के 1480 बूथ पर 1609831 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। डीएम दीपक मीणा ने बताया कि लोगों की सुगमता के लिए मतदान बूथों पर हर संभव सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। महिलाओं को परेशानी से बचाने के लिए सभी निकायों में पिंक बूथ बनाए गए हैं, यहां महिला कर्मियों और महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। पोलिंग बूथ पर रैंप, पेयजल, डस्टबिन और साफ-सफाई की व्यवस्था है।

आज आपका दिन, वोट जरूर करें

31 5

आज आपका दिन है। सबसे पहले अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र के इस पर्व को सार्थक बनाएं। मेरठ शहर के सभी 16 निकायों के 16.09 लाख मतदाता 1705 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ जो शाम 6 बजे तक चलेगा। पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों पर पहुंच गई हैं। डीएम-एसएसपी, स्कूल, व्यापारी व सामाजिक कार्यकर्ताओं की अपील है कि सुबह सबसे पहले मतदान और फिर दूजा काम करें।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

‘लाल आतंक’ के अंतिम गिनती शुरू, क्योंकि गृहमंत्री अमित शाह ने तयकर दी डेडलाइन

दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन और...

बुद्धि और मन की जंग

चंद्र प्रभा सूद मन और बुद्धि जब किसी विषय पर...

अद्भुत है गुरु गोविंद सिंह की जन्म स्थली पटना साहिब का गुरुद्वारा

गुरु गोबिंद सिंह जयंती डॉ.श्रीगोपालनारसन एडवोकेट बिहार की राजधानी पटना के...
spot_imgspot_img