Wednesday, May 21, 2025
- Advertisement -

नगर निकाय चुनाव: मुजफ्फरनगर में भाजपा को मिल रही शिकस्त

  • खतौली नगरपालिका में तीसरे स्थान पर खिसकी, नगर पंचायतों में बुरा हाल

  • शाहपुर नगर पंचायत पर आप व सिसौली पर निर्दलीय बना चेयरमैन

  • पुरकाजी, चरथावल व भोकरहेड़ी पर निर्दलीय ने बनाई बढ़त

  • खतौली व जानसठ में गठबंधन प्रत्याशी चल रहे आगे

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर: जिले की 2 नगर पालिकाओं और 8 नगर पंचायतों में चल रही मतगणना के परिणाम आने शुरू हो गये हैं। सिसौली नगर पंचायत पर जहां निर्दलीय प्रत्याशी ने अपनी जीत दर्ज की है, वहीं शाहपुर में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी को शिकस्त देकर चेयरमैन का ताज अपने सिर पर सजाया है।

मुजफ्फरनगर नगरपालिका व बुढ़ाना पंचायत पर गठबंधन व भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है और दोनों सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों ने अपनी बढ़त बनायी हुई है, जबकि खतौली, जानसठ व मीरापुर सीट पर गठबंधन प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। पुरकाजी, चरथावल व भोकरहेड़ी नगर पंचायत पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने बढ़त बनायी हुई है।

बता दें कि नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में 4 मई को जनपद की दो नगरपालिकाओं व 8 नगर पंचायतों के अध्यक्षों व सभासदों के पदो के लिए मतदान किया गया था, जिसकी मतगणना शनिवार को की जा रही है। सभी प्रत्याशियों को इस पल का बेसब्री से इंतजार था।

यह इंतजार खत्म होना शुरू हो गया है और मतगणना के परिणाम आने लगे हैं। जनपद में सबसे पहला परिणाम सिसौली नगर पंचायत सीट का आया है, जहां पर निर्दलीय उम्मीदवार सुभाषनी पत्नी सुरेन्द्र खत्री ने अपने प्रतिद्वंदी नितिन बालियान को 152 मतों से पराजित कर दिया।

दूसरा परिणाम शाहपुर नगर पंचायत का आया है, जहां पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हाजी अकरम उर्फ कल्लू ने अपने प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी को 1952 मतों से पराजित किया है।

चरथावल नगर पंचायत में निर्दलीय उम्मीदवार लगातार अपनी बढ़त बनाये हुए हैं और यहां पर भाजपा प्रत्याशी को बहुत कम वोट मिल पाये हैं। मुजफ्फरनगर नगरपालिका सीट पर तीन राउंड की गिनती हो चुकी है, जिसमें भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप अपनी प्रतिद्वंदी लवली शर्मा से लगभग 7231 मतों से आगे चल रही हैं।

खतौली नगर पालिका सीट पर गठबंधन प्रत्याशी हाजी लालू 12981 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय उम्मीदवार लगभग 4700 वोटों से आगे चल रहा है, जबकि भाजपा प्रत्याशी को केवल 4482 मत ही मिल पाये हैं।

पुरकाजी नगर पंचायत में निर्दलीय उम्मीदवार जहीर फारूकी अपने प्रतिद्वंदी भाजपा उम्मीदवार भारत भूषण खुल्लर से लगभग 350 वोटों से आगे चल रहे हैं। जानसठ नगर पंचायत व मीरापुर नगर पंचायत पर गठबंधन प्रत्याशी आगे चल रहे हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: HIIMS अस्पताल पर किडनी ठीक करने के नाम पर पच्चीस लाख की ठगी का आरोप

जनवाणी संवाददाता |जानी खुर्द: चौधरी चरण सिंह कावड़ मार्ग...

Meerut News: तिरंगा यात्रा में बोले-भाजपाई भारतीय सेना पर गर्व

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: राष्ट्र प्रेमी नौजवानों ने माता बहनों...

Meerut News: मंदिर में चोरी करते युवक को दबोचा, धुनाई

जनवाणी संवाददाता |सरधना: जिले में बदमाश इतने बेखौफ हो...

Meerut News: बस 15 दिन और, दौड़ने लगेंगी नमो भारत व मेरठ मेट्रो

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: देश में पहली बार एक ही...

Meerut News: भीषण गर्मी का कहर, लू के थपेड़ों से हर कोई हलकान

जनवाणी संवाददाता |मोदीपुरम: उत्तर प्रदेश में मौसम का उतार-चढ़ाव...
spot_imgspot_img