Sunday, May 25, 2025
- Advertisement -

मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर के मुकदमे में हाईकोर्ट ने दिया स्थगन आदेश

  • स्थगन आदेश न्याय की जीत है: विनय राय

  • एसीपी रोहनिया के सामने विकास प्राधिकरण के एक्सईएन को हाईकोर्ट के आदेश की कापी संघर्ष समिति के मुख्य संरक्षक ने रिसिव कराया तो छावनी मे तब्दील हुआ क्षेत्र हुआ खाली

  • किसानो में खुशी की लहर निकाला विजय जुलूस

  • राजातालाब तहसील पर बर्बर लाठीचार्ज के खिलाफ सर्वदलीय धरने मे टूटा दलीय बंधन शामिल हुये सैकडो नेता

जनवाणी संवाददाता |

रोहनिया: मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर के मुकदमे की सुनवाई माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद मे अर्जेन्सी के तहत सुनवाई हुई जिसमे पुलिस दमन एवं अवैधानिक कब्जा का साक्ष्य न्याधीश सलिल कुमार राय एवं अरूण कुमार सिंह देशवाल देखा तो स्टैंडिंग कौन्सिल एवं वाराणसी जिलाप्रशासन के अधिवक्ता को डाट लगायी और कहा कि बीस वर्ष मे कब्जा नही हुआ तो आज सुनवाई होने से एक दिन पहले महिलाओ पर लाठी चार्ज करने का अधिकार कौन दिया साथ ही अर्जेन्सी दिखाकर किसानो का नाम 2003 मे काटकर वाराणसी विकास प्राधिकरण का नाम दर्ज करना और एवार्ड 2012 मे करने को भी न्यायालय ने संग्यान मे लिया और पुरे प्रमाण के साथ 25 मई को तलब किया और तब तक विवादित स्थल पर कोई कार्य करने से प्रतिबंध लगा दिया।

राजा तालाब तहसील मे हुये सर्वदलीय धरने मे सर्वसम्मत से निर्णय हुआ कि किसानो पर वाराणसी पुलिस द्वारा बर्बर लाठीचार्ज करने वाले दोषी अधिकारियो एवं दर्जनो घरो का दरवाजा तोड़ पुरूष पुलिस घर मे घुसकर महिलाओ के साथ अमानवीय और बर्बरता पूर्ण कार्य करते हुये घरो का समान छतिग्रस्त करने वाले पुलिस एवं जिलाप्रशासन के दोषी अधिकारियो पर मुकदमा पंजीकृत कर कठोर कार्रवाई नही होगी तब तक सर्वदलीय अन्दोलन चलता रहेगा।

अन्दोलन के संयोजक किसान संघर्ष समिति के मुख्य संरक्षक

विनय शंकर राय ने उच्च न्यायालय के स्थगन आदेश को न्याय की जीत और भाजपा शासन मे अवैधानिक तरीके से दमनात्मक कार्यवाई कर जमीन कब्जे को शासन के संरक्षण मे प्रशासन द्वारा किये गये कृत्य को किसानो के हक अधिकार पर डाका बताया।

पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा कि प्रधान मंत्री के दबाव मे गुजरात के पूजीपतियो को किसानो की जमीन देने के लिये दमन काशी की जनता बर्दाश्त नही करेगी। सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव “लक्कड ” ने कहा कि हाईकोर्ट मे मुकदमे की तिथि निर्धारित होने के बावजूद पुलिसिया तांडव का जबाब भाजपा को देना पडेगा।

अपना दल कमेरावादी के प्रदेश महासचिव गगन यादव सभा का संचालन किये एवं अध्यक्षता पूर्व सांसद चन्दौली रामकिशुन यादव किये धन्यवाद ज्ञापन काग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता संजीव सिंह ने किया, धरना मे मुख्य रूप से सपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव, उमा शंकर यादव, राजेश प्रधान प्रदेश अध्यक्ष किसान मंच,
पंकज सेठ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य,दिलीप सिंह पटेल जिलाध्यक्ष अपना दल कमेरावादी, हरीश मिश्रा अद मेयर प्रत्याशी, राजा हाशमी जिला महासचिव, पूर्वाचल किसान यूनियन के अध्यक्ष योगीराज पटेल, विवेक यादव, दिनेश पटेल सहित दर्जनो लोग सम्बोधित किये, धरना को राजातालाब तहसील बार के अध्यक्ष जैलेन्द्र राय, सुनील सिंह, छेदी यादव एवं सर्वजीत भारद्वाज पूर्व अध्यक्ष तहसील बार सहित सैकडो अधिवक्ता धरने को समर्थन दिये और जिला प्रशासन के दमनात्मक कार्यवाई का विरोध प्रकट किये।

वकील ने कहा ज्ञातव्य हो कि जिला प्रशासन जब उच्च न्यायालय इलाहाबाद रीट पेटीशन संख्या 61219/2011मे शपथ देकर 2003 मे ही जमीन भौतिक कब्जा गलत तरीके से दिखाये थे जिसके खिलाफ 21/04/2023 को माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद मे पेटीशनर जगमनी देवी पत्नी कृण्ण प्रसाद पटेल ने उक्त मुकदमे मे धारा 340 सीआरपीसी के तहत सुनवाई की आज तिथि निर्धारित थी तो एक दिन पहले किसानो पर दमनात्मक कार्यवाई का औचित्य क्या था इसका जबाब प्रशासन को देना पडेगा।

धरना एवं स्थगन आदेश के बाद बैरवन मे निकले विजय जुलूस मे मुख्य रूप मोहनसराय किसान संघर्ष के संरक्षक छेदी पटेल, उदय पटेल, हृदय नारायण उपाध्याय, दिनेश तिवारी, प्रेम शाह, लालमीना देवी, चमेली देवी, भगवती देवी, राजपति देवी, लक्ष्मीना, कलावती देवी, शीला देवी , बेईला, मनभावती , देवपत्ती, मुनरा देवी, सुखदेई देवी, बिहारी पटेल, लाल बहादुर पटेल, जय नाथ मिश्रा , विजय गुप्ता, रमेश पटेल, राम राज पटेल, मनोज पटेल , शिव यादव, फूलचन्द गुप्ता, रामधनी मास्टर , अलगू शाह, रामखेलावन, अलगू गुप्ता, पाचू गुप्ता, छोटे लाल पटेल, बबलू पटेल, बाले पटेल, पनारू पटेल, महेन्द्र पटेल, बलई पटेल, कमला पटेल, प्रेम पटेल, शोभनाथ पटेल , लाल चन्द पटेल, होरी लाल पटेल, सुखु पटेल,हनुमान पटेल, नारायण राम , गोलू पटेल, राजेन्द्र पटेल, माता पटेल, अजीत सिंह पटेल शामिल थे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा शो का तीसरा सीजन जल्द होगा स्ट्रीम, इस बार दिखेंगे कई बड़े चेहरे

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Sports News: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान, शुभमन गिल बने नए कप्तान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: गोलीकांड में घायल जिला बार कर्मी की इलाज के दौरान मौत, परिवार में मचा कोहराम

जनवाणी संवाददाता |बिजनौर: कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव बांकपुर...
spot_imgspot_img