Sunday, September 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh Newsथारू जनजाति की बेटियो ने प्रस्तुत किया सांस्कृतिक कार्यक्रम

थारू जनजाति की बेटियो ने प्रस्तुत किया सांस्कृतिक कार्यक्रम

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

बलरामपुर: भारत नेपाल सीमा पर स्थित दीनदयाल शोध संस्थान इमलिया कोडर पचपेड़वा में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई ,इसमें थारू जनजाति की बेटियों ने झूमर नृत्य, सांस्कृतिक गीत संगीत से जलवा बिखेरा महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली जिसमें मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य के साकेत मिश्रा,विशिष्ट अतिथि श्रावस्ती लोकसभा सांसद शिरोमणि वर्मा, पूर्व विधायक शैलेश कुमार सिंह, संस्था के प्रधान सचिव अतुल कुमार जैन, प्रभारी ग्रामोदय प्रकल्प गोंडा रामकृष्ण तिवारी, सौम्य अग्रवाल, प्रमोद चौधरी रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक, ब्लाक प्रमुख मनोज तिवारी, अयोध्या महोत्सव के अध्यक्ष हरीश श्रीवास्तव,परियोजना अधिकारी टी पी सिंह आदि लोगों ने महाराणा प्रताप जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया मुख्य अतिथि एमएलसी साकेत मिश्रा ने कहां की महाराणा प्रताप अदम्य साहस के प्रतीक थे उनका घोड़ा चेतक भी बड़ा निराला था।

88 3

इतिहास में जब भी वीरता की चर्चा होगी तो महाराणा प्रताप का घोड़ा चेतक सबसे पहले याद किया जाएगा इसके बाद जन शिक्षण संस्थान गोंडा की ओर से लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया संस्था के प्रधान सचिव अतुल कुमार जैन,प्रभारी ग्रामोदय प्रकल्प गोंडा रामकृष्ण तिवारी व महाराणा प्रताप ग्रामोदय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रताप पांडे ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनका स्वागत किया। प्रधानाचार्य ने बताया कि 56 गांव में खेल प्रतियोगिताए हुई प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

17 गांव के थारू प्रधानों को भी सम्मानित किया गया 400 बच्चों ने सूर्य नमस्कार किया खेलों में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र व अंग वस्त्र भेंट किया गया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments